शराब दुकानों पर ऑफर, एक खरीदने पर दूसरी शराब बोतल फ्री
१६ शराब समूह को नीलाम का इंतजार, आज से विभाग संभालेगा
इंदौर
Updated: March 31, 2022 09:27:50 pm
इंदौर. तमाम प्रयासों के बाद भी गुरुवार रात 9 बजे तक 16 शराब समूह के ठेकों की नीलामी नहीं हो पाई है। 15 समूह के लिए प्रस्ताव तो मिले लेकिन सभी बैस प्राइज से कम है। सभी के प्रस्ताव शासन को भेजे है, कुछ के मंजूर होने का इंतजार है। जो मंजूर नहीं होंगे वह दुकानें 1 अप्रैल की सुबह से आबकारी विभाग की टीम संभालेगी।
पिछले दो दिन से कई ठेकेदारों ने शराब पर ऑफर दिया जिसके कारण लंबी कतारे लग गई। किसी ने रेट कम किए तो किसी ने एक पर एक फ्री का ऑफर दिया जिसका लोगों ने फायदा भी उठाया। एक अप्रैल से शराब की बोतलों पर 20 प्रिितशथ की कमी होने की पूरी संभावना है।
बुधवार को एक समूह का ऑफर मंजूर हुआ था। 16 शराब समूह बच गए थे जिसमें से 15 समूह पर फिर टैंडर आए। दो प्रस्ताव करीब 15 प्रतिशत कम के है जिन्हें मंजूरी मिलने की है, अन्य प्रस्ताव करीब 40 प्रतिशत तक कम है। शराब सिंडीकेट से जुड़े ठेकेदारों ने दूरी बनाए रखी थी लेकिन गुरुवार को रमेशचंद्र राय ने एक ग्रुप का टैंडर डाला, अन्य ठेकेदारों ने भी टैंडर किए है। सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मुताबिक, सभी प्रस्ताव शासन को भेजे है, वहां से मंजूरी का इंतजार है। अभी विभाग को राजबाड़ा समूह की दुकानों के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। इस दुकान को आज से विभाग की टीम संचालित करेगी। रात तक अधिकारी शासन के फैसले का इंतजार कर रहे थे। बाद में जितनी दुकानें बंच जाएगी उन्हें विभाग चलाएंगा। इस दौरान टैंडर की प्रक्रिया भी जारी रहेगी।

शराब दुकानों पर ऑफर, एक खरीदने पर दूसरी शराब बोतल फ्री
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
