दूसरे स्थान पर नई कंपनी खोल शुरू कर दी ठगी डीसीपी ने बताया, आरोपियों ने कबूला की विजय नगर क्षेत्र के आर्बिट मॉल के पीछे, स्काई स्पेस थर्ड फ्लोर, पीयू 4 से कंपनी ऑफिस बनाकर वेबसाइट व इंटरनेट कॉलिंग के द्वारा ग्राहकों से संपर्क किया। इसके बाद कंपनी की डीलरशिप दिलाने के व प्रॉडक्ट बेचने के नाम पर झांसा देकर बैंक खाते में राशि जमा करवाई। विश्वास जितने के लिए पहले कम प्रॉडक्ट भेजा। फिर ऑनलाइन पेमेंट करवाकर प्रॉडक्ट नहीं भेजा। इसके बाद आरोपियों ने पकड़ाने के डर से कंपनी का स्थान और नाम बदलकर फिर से ठगी शुरू कर दी। वहीं आरोपियों ने इसी तरह लोगों से करोड़ की ठगी करना कबूला है। अब तक जांच में आरोपियों ने करीब तीस से चालीस लोगों को इसी तरह ठगा है। पीडि़तों में भोपाल के लोग भी शामिल है। अग्रिम कार्रवाई के लिए आरोपियों को विजय नगर पुलिस के सुपुर्द कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।