scriptप्याज की कीमतों में जोरदार तेजी | Onion prices rise sharply | Patrika News

प्याज की कीमतों में जोरदार तेजी

locationइंदौरPublished: Jun 11, 2019 06:10:54 pm

बारिश से पहले किसानों के सामने प्याज को सुरक्षित रखना चुनौती

indore news

प्याज की कीमतों में जोरदार तेजी

इंदौर. प्याज में उत्तर भारत की भरपूर मांग होने से भावों में तेजी का माहौल बन गया है। आवक को जोर भी बढ़ा है, लेकिन कीमतों में मंदी आने के बजाए तेजी आई है। भावों में तेजी का सर्वाधिक लाभ मध्य प्रदेश सरकार को मिलने लगा है। भावांतर योजना में केवल गोल्डी प्याज ही रह गया है। आलू, लहसुन के भाव स्थिर रहे। मंत्रालय के अनुसार इस साल देश में आलू का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले 3.2 फीसदी ज्यादा होने का अनुमान है, जबकि मसालों के उत्पादन में छह फीसदी से ज्यादा इजाफा हो सकता है। आलू उत्पादन तकरीबन 529.6 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 3.2 फीसदी ज्यादा है। प्याज का उत्पादन लगभग 232.8 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल प्याज का उत्पादन 232.6 लाख टन हुआ था। किसानों ने इस बार बड़ी मात्रा में प्याज उत्पादित किया है। सरकारी खरीदी के बीच अब आसमान में बादल छाने लगे है। यदि सीजन में बारिश हो गई तो किसानों के सामने प्याज को सुरक्षित रखना चुनौती बन जाएगा, क्योंकि किसानों के पास भंडारण करने के लिए जगह की कमी है। ऐसे में किसानों में प्याज बेचने की होड़ सी मची हुई है।
इंदौर चोइथराम आलू-प्याज मंडी में प्याज की 150 गाड़ी आवक हुई। आलू के 17 हजार व लहसुन की 15 हजार बोरी आवक हुई। प्याज बेस्ट 1200 से 1350, मीडियम 1000 से 1050, आलू चिप्स 1300 से 1350, ज्योति लॉकर 1150 से 1200 व गुल्ला 1000 से 1200, लहसुन ऊंटी 7000 से 7200, मोटी 6500 से 7000 व मीडियम 5000 से 5800 रुपए क्विंटल बिकी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो