भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल.... दावा करते हुए जमकर लग रहा ऑनलाइन सट्टा
इंदौरPublished: Nov 08, 2022 04:42:57 pm
टी 20 विश्वकप पर जमकर हो रहा ऑनलाइन सट्टा, एसटीएफ ने पकड़ा 19 मोबाइल का जंक्शन


भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल, जमकर लग रहा ऑनलाइन सट्टा
इंदौर. टी 20 विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में ऑनलाइन सट्टा जोरों पर चल रहा है। एसटीएफ ने हाल ही में सट्टा लगाने वालों को पकड़ा तो उनके पास 19 मोबाइल का जंक्शन मिला जिससे जरिए सट्टा लिखा जा रहा था। हालांकि जांच में यह तथ्य उभरकर आया कि, सेमीफाइनल के पहले फाइनल मुकाबले पर दांव लगाया जा रहा है। सटोरिए फाइनल में परंपरागत प्रतिद्वदी भारत व पाकिस्तान के बीच मुकाबले का दावा करते हुए सट्टा लगा रहे है।
क्राइम ब्रांच व साइबर सेल की टीम क्रिकेट का सट्टा लगाने वालों के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस को पता चला कि टी 20 विश्वकप के मैचों के लिए जमकर सटोरिए सक्रिय है। होटल, किराए के फ्लैट लेकर डेरा डाला हुआ है। नए नए मोबाइल नंबर हासिल कर सट्टा लगाया जा रहा है। भारत व पाकिस्तान के बीच फाइनल की संंभावना जताते हुए लाखों का सट्टा लगाया जा रहा है। सेमीफाइनल मुकाबलों में भी सटोरिए सक्रिय है और पुलिस उन्हें पकडऩे की तैयारी कर रही है।
हाल ही में सट्टा लगाने के मामले में 10 आरोपी पकड़े जा चुके है। महू व मुंबई के सटोरियों के जरिए सारा काम चल रहा हैै। एसटीएफ ने भी दो दिन पहले बायपास की कॉलोनी के फ्लैट में छापा मारकर टी 20 विश्वकप क्रिकेट का सट्टा लिखने के मामले में 5 आरोपियों को पकड़ा। डीएसपी सोनू कुर्मी के मुताबिक, सूचना के आधार पर छापा मारकर धर्मेन्द्र गेहलोत निवासी किला ममैदान, सन्नी जायसवाल निवासी मेहता कॉलोनी, पंकज मसूरिया निवासी बाणगंगा, राजदीपसिंह निवासी वृंदावन कॉलोनी और सुमित रघुवंशी निवासी गुरु गोविन्द कालोनी को पकड़ा। आरोपी मोबाइल के जरिए सट्टा खा रहे थे। आरोपियों ने 19 मोबाइल का एक जंक्शन बना रखा था और उस पर कॉल के जरिए सट्टा लिख रहे थे। इनके 21 हजार रुपए व लाखों के सट्टे का हिसाब मिला है।