इंदौर

किसानों को रहना होगा सावधान, किसान योजना के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी

ऑनलाइन ठगी का नया तरीका-किसान योजना के लाभ के लिए भेजी लिंक, पिन डालते ही खाते से निकल गए 81 हजार, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर वापस दिलाई राशि

इंदौरJan 20, 2022 / 09:38 pm

प्रमोद मिश्रा

किसानों को रहना होगा सावधान, किसान योजना के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी

इंदौर. हातोद के किसान को किसान योजना में लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगोरे ने 81 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी द्वारा भुगतान चेक करने के नाम पर एक लिंक भेजी। किसान ने जैसे ही यूपीआइ कोड डाला उसके खाते से राशि निकल गई। किसान ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने कार्रवाई कर राशि वापस दिला दी।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, आवेदक ओमप्रकाश सिसोदिया निवासी हातोद ने ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत की थी। ओमप्रकाश किसान है। उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने किसान से कहा कि उसने उनके खाते में किसान योजना का पैसा जमा करने के कॉल किया है। फरियादी ने उसकी बात पर विश्वास कर लिया। फोन करने वाले ठगोरे ने किसान को फर्जी लिंक भेजकर फोन पे पर बैलेंस चैक करने को कहा। उसकी बातें मानकर किसान ने लिंक पर यूपीआई पिन दर्ज कर दिया। इसके बाद उनके खाते से 81 हजार रुपए चले गए। ठगी होने पर किसान ने तुरंत क्राइम ब्रांच को शिकायत कर दी। एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर ने तुरंत टीम को काम पर लगा दिया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए फोन-पे व संबधित बैंक से संपर्क कर आवेदक से ठगी गई राशि 81 हजार रुपए वापस दिलवा दिए।
इस तरह रखे सावधानी
– किसी भी अनजान व्यक्ति व्दारा भेजी गयी लिंक पर क्लिक ना करें।
– अपना गोपनीय यूपीआई पिन किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर दर्ज न करें।
– खाते में पैसा जमा होते समय किसी भी प्रकार के गोपनीय पिन की आवश्यकता नहीं होती है।
– कोई भी घटना हो तो तुरंत साइबर हेल्पलाईन नंबर 704912-4445 पर सूचित करें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.