
कोई 10 फीट तो कोई 14 फीट लंबा
चिडिय़ाघर में 10 फीट लंबे किंग कोबरा से लेकर 14 फीट लंबाई का बर्मिश पायथन तक मौजूद है। इनकी देखभाल के लिए यहां पर एक विशेष प्रशिक्षक को तैनात किया गया है।
इन प्रजातियों के हैं सर्प
किंग कोबरा, इंडियन कोबरा, बर्मिश पायथन, इंडियन रॉक पायथन, सेंड बोआ, कॉमन सेंडबोआ, बेंडेट रेसर, कॉमन क्रेक, रेड स्नेक, रसल वाइपर, रेटिकुरेटेड वाइपर, ग्रीन वाइन, बेंडेट क्रेक, चेकट किलबैक और बेंबू पिट वाइपर आदि।
हमने चिडिय़ाघर में जनता को सांपों के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष सर्पगृह बनाया है, जिसमें विषैली प्रजातियों के साथ ही उन प्रजातियों के सांपों को भी रखा है जो आमतौर पर हमारे आसपास मिलते हैं। कोशिश रहती है कि इनके बारे में जनता को पूरी जानकारी मिल जाए। कई लोग मानते हैं कि सांप दूध पीते हैं, जबकि ये सही नहीं है।
- डॉ. उत्तम यादव, प्रभारी चिडिय़ाघर