scriptआपरेशन क्लीन : बॉबी के कब्जे वाले खालसा कॉलेज पर भी शिकंजा | Operation Clean: Screws on Bobby-occupied Khalsa College | Patrika News

आपरेशन क्लीन : बॉबी के कब्जे वाले खालसा कॉलेज पर भी शिकंजा

locationइंदौरPublished: Jan 09, 2020 11:07:14 am

Submitted by:

Mohit Panchal

श्रीगुरुसिंघ सभा ने कलेक्टर से मुलाकात कर की मांग

आपरेशन क्लीन : बॉबी के कब्जे वाले खालसा कॉलेज पर भी शिकंजा

आपरेशन क्लीन : बॉबी के कब्जे वाले खालसा कॉलेज पर भी शिकंजा

इंदौर। भूमाफिया बॉबी छाबड़ा की तीन संस्थाओं पर रिसीवर बैठाने के बाद उसके कब्जे वाले खालसा कॉलेज पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। सिख समाज की अग्रणी संस्था ने कलेक्टर से कॉलेज की अनियमितता सामने रखकर शिकायत की।
माफिया मुहिम में कल बॉबी की कब्जे वाली संस्थाओं जागृत, श्रीराम और मजदूर पंचायत गृह निर्माण संस्था पर रिसीवर बैठा दिया। प्रशासन अब जल्द ही खालसा कॉलेज पर भी रिसीवर बैठने की तैयारी कर रहा है।
श्रीगुरुसिंह सभा ने कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव से कॉलेज की शिकायत कर बताया था कि बॉबी ने एमबी खालसा एजुकेशन सोसायटी पर 20 साल से कब्जा कर रखा है। स्कूल के आजीवन सदस्यों की सदस्यता खत्म कर 1997 से आज तक न तो कार्यकारिणी चुनाव करवाए और ना ही ऑडिट रिपोर्ट दी। कॉलेज में बैठकर ही बॉबी सारी गतिविधियों का संचालन करता है।
शिकायत के प्रमुख बिंदु

– श्री गुरुसिंघ सभा का अध्यक्ष स्कूल कार्यकारिणी का नामिनेट मेंबर रहता है, पर पत्र लिखे जाने के बाद भी 7 साल से किसी भी मीटिंग में नहीं बुलाया गया है।
– स्कूल की कमेटी को पत्र लिख अनिमियतताओं से अवगत करवाते हुए चुनाव करवाने के लिए भी कई बार कहा गया।
– मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्रालय व रजिस्ट्रार और उप रजिस्ट्रार को लिखित शिकायत भी की गई।
– संस्था के अध्यक्ष व सचिव भूमाफिया मुहिम में कई माह तक जेल में रह चुके हैं और कई मामलों में फरार हैं।
– कई गृह निर्माण संस्थाओं में अनिमियतता करने पर ईओडब्ल्यू व ईडी में भी केस दर्ज हैं।
– नार्थ राज मोहल्ला में खालसा गल्र्स स्कूल भी उन्होंने बन्द कर दिया और वह जर्जर हालत में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो