इंदौर इंदौर में संचालित होने वाली मेट्रो ट्रेन के कोच आज सुबह चार बजे सुपर कॉरिडोर स्थत डिपो पर पहुंचे। यहां सुबह करीब 9.45 बजे इन्हें स्पेशल क्रेन की मदद से उतारा गया। इन कोच को सुरक्षा के साथ कोचिंग डिपो पर सीमेंट कॉक्रिट से बने स्ट्रक्चर पर रखा गया। 09.45 बजे सुबह इंदौर ऐसे उतारे कोच स्पेशल क्रेन से ट्राले पर रखे गए कोच का उंचा किया गया तथा ट्राले को आगे बढ़ा दिया गया। इसके बाद कोच को नीचे रखा गया। कोच को उतारने से पहले सांसद शंकर ललवानी ने पूजन अर्चन किया।
इंदौर इंदौर में संचालित होने वाली मेट्रो ट्रेन के कोच आज सुबह चार बजे सुपर कॉरिडोर स्थत डिपो पर पहुंचे। यहां सुबह करीब 9.45 बजे इन्हें स्पेशल क्रेन की मदद से उतारा गया। इन कोच को सुरक्षा के साथ कोचिंग डिपो पर सीमेंट कॉक्रिट से बने स्ट्रक्चर पर रखा गया। 09.45 बजे सुबह इंदौर ऐसे उतारे कोच स्पेशल क्रेन से ट्राले पर रखे गए कोच का उंचा किया गया तथा ट्राले को आगे बढ़ा दिया गया। इसके बाद कोच को नीचे रखा गया। कोच को उतारने से पहले सांसद शंकर ललवानी ने पूजन अर्चन किया।