ऑक्सीजोन के लिए हमारे जनप्रतिनिधि भी फिक्रमंद, बोले-बचाएंगे हरियाली
इंदौरPublished: Jun 26, 2023 05:24:31 pm
पत्रिका अभियान से जुड़ रहा शहर का हर वर्ग, इंदौर के हित में भाजपा-कांग्रेस के नेताओं की एक राय


ऑक्सीजोन के लिए हमारे जनप्रतिनिधि भी फिक्रमंद, बोले-बचाएंगे हरियाली
इंदौर. मालवा-कल्याण मिल की हरियाली बचाने के लिए पत्रिका अभियान से प्रबुद्धजनों के बाद जनप्रतिनिधियों और आम जनता के जुड़ने का सिलसिला जारी है। भाजपा-कांग्रेस से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने मिल की जमीन पर बने ऑक्सीजोन को बरकरार रखने की पैरवी की है। सभी ने अपने स्तर पर इस दिशा में प्रयास करने का वादा भी किया है।