इंदौरPublished: Dec 02, 2022 08:52:11 pm
Shailendra Sharma
6 महीने पहले बच्चे की देखरेख के लिए रखी थी नौकरानी..अब तक कर चुकी लाखों की चोरी...
इंदौर. एक रेस्टोरेंट संचालक के घर से लगातार पैसे चोरी हो रहे थे। उसने तमाम कोशिश की लेकिन फिर भी पैसे चोरी करने वाले का पता नहीं चला। ऐसे में रेस्टोरेंट संचालक ने घर में हिडन कैमरे लगाए और तब कहीं जाकर चोर का पता चला। पैसे चोरी करने वाला चोर कोई और नहीं बल्कि घर की नौकरानी ही थी। रेस्टोरेंट संचालक ने इस नौकरानी को अपने नवजात बच्चे की देखभाल के लिए करीब 6 महीने पहले रखा था और वो मौका पाकर अभी तक घर से करीब 2 लाख रुपए चोरी कर चुकी थी। पुलिस ने महिला नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है।