scriptOwner caught maid stealing by installing hidden camera | हिडन कैमरा लगाकर मालिक ने पकड़ी नौकरानी की चोरी, जानिए पूरा मामला | Patrika News

हिडन कैमरा लगाकर मालिक ने पकड़ी नौकरानी की चोरी, जानिए पूरा मामला

locationइंदौरPublished: Dec 02, 2022 08:52:11 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

6 महीने पहले बच्चे की देखरेख के लिए रखी थी नौकरानी..अब तक कर चुकी लाखों की चोरी...

indore_chori.jpg

इंदौर. एक रेस्टोरेंट संचालक के घर से लगातार पैसे चोरी हो रहे थे। उसने तमाम कोशिश की लेकिन फिर भी पैसे चोरी करने वाले का पता नहीं चला। ऐसे में रेस्टोरेंट संचालक ने घर में हिडन कैमरे लगाए और तब कहीं जाकर चोर का पता चला। पैसे चोरी करने वाला चोर कोई और नहीं बल्कि घर की नौकरानी ही थी। रेस्टोरेंट संचालक ने इस नौकरानी को अपने नवजात बच्चे की देखभाल के लिए करीब 6 महीने पहले रखा था और वो मौका पाकर अभी तक घर से करीब 2 लाख रुपए चोरी कर चुकी थी। पुलिस ने महिला नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.