इंदौरPublished: Nov 09, 2022 03:07:33 pm
Subodh Tripathi
एक युवक ने इंटरनेट पर दर्द की दवा खोजी, तो उसे कई उपाय नजर आ गए, उसने उसी में से एक उपाय अपना लिया.
इंदौर. एक युवक ने इंटरनेट पर दर्द की दवा खोजी, तो उसे कई उपाय नजर आ गए, उसने उसी में से एक उपाय अपना लिया, शायद उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस उपाय को वह महज दर्द दूर करने के लिए अपना रहा है, उससे उसकी चंद मिनटों में ही मौत हो जाएगी।