इंदौरPublished: Nov 08, 2022 04:52:04 pm
sachin trivedi
मुंबई में शादी के बाद अब इंदौर में खास रिसेप्शन की तैयारी
इंदौर. एक छोटी सी बच्ची जो तीन साल की उम्र से मेरे पास संगीत सीखने आया करती थी, अपनी प्यारी सी मधुर आवाज में जब वो नन्हीं गुडिय़ां गाने के कुछ बोल गाकर सुनाती थी तो मन खुशी से झूम उठता था। उसी वक्त मैंने सोच लिया था कि ये बच्चे एक दिन इंदौर शहर का नाम रोशन करेगी और एक अलग पहचान बनाएगी। मेरी बात वाकई सही साबित हुई। वो नन्हीं सी गुडिय़ां कब डोली में बैठने लायक हो गई पता ही नहीं चला। उसे दुल्हन बनते देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं हैं। यह भाव पलक मुछाल के संगीत गुरु धीरज मसीह के है। दरअसल, धीरज अपनी शिष्या पलक की शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचे और वहां से अपने दिल के जज्बातों को उन्होंने पत्रिका के साथ शेयर किया है। धीरज ने कहा मेहंदी, हल्दी और शादी की सभी रस्मों को होते देख मुझे बार-बार वो तीन साल की छोटी सी पलक ही नजर आ रही थी। वो अब जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। उस पर ईश्वर का आशीर्वाद सदैव बना रहे। परिवार के सदस्यों की माने तो पलक मुछाल और मिथुन शर्मा फिलहाल मुंबई में शादी के बाद अन्य रस्मों में जुटे हुए है, उनका जल्दी ही पलक के घर इंदौर आना भी होगा।