script

इंद्र-इंद्राणियों ने खींचा भगवान पाश्र्वनाथ का रथ, पंचाह्निका महोत्सव शुरू

locationइंदौरPublished: Jun 26, 2019 02:14:46 pm

राधानगर में गुरुवर का मंगल प्रवेश: अगवानी के लिए पहुंचे सैकड़ों समाजजन

indore

इंद्र-इंद्राणियों ने खींचा भगवान पाश्र्वनाथ का रथ, पंचाह्निका महोत्सव शुरू

इंदौर. श्री सौधर्म बृहत्तोपगच्छिय त्रिस्तुतिक जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट द्वारा पांच दिनी पंचाह्निका एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरूआत मंगलवार को विजय जयंतसेन सूरीश्वर महाराज के पट्टर गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं साधु-साध्वी मंडल के नगर प्रवेश के साथ हुई।
आचार्यश्री का यह नगर प्रवेश राधा नगर स्थित श्री श्रेयांसनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर से नवकारसी के पश्चात सुबह 8 बजे निकाला गया। आचार्यश्री के इस भव्य मंगल प्रवेश जुलूस में हजारों की संख्या में समग्र जैन समाजजन शामिल हुए। वहीं जुलूस के मार्ग में युवा भी आचार्यश्री की जय जयकार लगाते चल रहे थे तो महिलाएं भी भजन कीर्तन की प्रस्तुति देते हुए मार्ग में चल रही थी।
ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, सचिव महेन्द्र जैन व अशोक जैन (राजगढ़वाला) ने बताया, पांच दिनी भव्य प्रतिष्ठा एवं पंचाह्निका महोत्सव शनिवार तक जूनी कसेरा बाखल स्थित श्री राजेंद्र आराधना भवन में मनाया जाएगा। जहां पर विजय नित्यसेन सूरीश्वर म.सा. के सान्निध्य में श्री जिनेश्वर परमात्मा, श्रीगणधर भगवंत एवं पूज्य गुरुदेवों की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसमें समग्र जैन समाज बंधु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। मंगलवार को इस पांच दिनी पंचाह्निका महोत्सव के शुभारंभ के पूर्व राधा नगर से आचार्यश्री का भव्य मंगल जुलूस निकाला गया। आचार्यश्री के इसमें जहां युवा बैंड-बाजों की स्वर लहरियों पर नाचते-झमते शामिल हुए तो वहीं महिलाओं ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। आचार्यश्री के मंगल प्रवेश जुलूस में बैंड, बाजे, घोड़े-बग्घियां, ढ़ोल-ताशों के साथ-साथ अलग-अलग भजन मंडलियां भजनों की विशेष प्रस्तुतियां देते हुए मार्ग में चल रही थीं। मंगल जुलूस विभिन्न मार्गों से होता हुआ जूनी कसेरा बाखल स्थित श्री राजेंद्र आराधना भवन पहुंचा। जहां जुलूस का समापन हुआ। महोत्सव में प्रकाश बांगानी, चेतन कश्यप, सामाजिक ट्रस्टी देवराज संघवी, नीरज सुराणा, शशिकांत सकलेचा, सोहनलाल पारेख, रवि रांका, उत्सवलाल जैन, नरेन्द्र बोहरा सहित बड़ी की संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
आज प्रतिष्ठा की बोलियां लगेंगी
महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार सुबह 8.30 बजे से प्रतिष्ठा के चढ़ावे की बोलियां एवं आचार्यश्री प्रवचन देंगे। वहीं सुबह आचार्यश्री के सान्निध्य में एवं समाजजन की मौजूदगी में नवग्रह पाटला पूजन, दस दिग्पाल पूजन, अष्टमंगल पाटला पूजन, श्री गुरुपद महापूजन एवं आंगी आरती एवं भक्ति का आयोजन होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो