script

VIDEO : पापा-मम्मी से कहा पेट में दर्द है और डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित

locationइंदौरPublished: Feb 10, 2019 11:12:23 am

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने जहर खाकर दी जान, सुबह पांच बजे दौडऩे निकला तो बीएसएफ कैंपस में बेसुध मिला
 

INDORE

VIDEO : पापा-मम्मी से कहा पेट में दर्द है और डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित

इंदौर. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की शनिवार को जहर खाने से मौत हो गई। वह सुबह घर से दौड़ लगाने के लिए निकला था। बीएसएफ जवानों ने उसे कैंपस के बाहर बेहोशी की हालत में देख हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो पता चला कि युवक एरोड्रम थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी का भतीजा है। यहां के एक निजी हॉस्पिटल से वे उसे वाहन से गोकुलदास हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर चले उपचार के बाद उसे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीआई अशोक पाटीदार के मुताबिक शुभम (18) पिता इश्वर सिंह सिसौदिया निवासी अंबिकापुरी की सुबह तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। मृतक के ताऊ भगवान सिंह ने बताया, वे वर्तमान में एरोड्रम थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर है।
सुबह करीब पांच बजे भतीजा शुभम रोज की तरह घर से दौड़ लगाने के लिए बिजासन स्थित बीएसएफ कैंपस तक पहुंचा। दौड़ लगाते वक्त उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे बीएसएफ जवानों ने रोड पर बेहोश देख पुलिस को सूचना दी। इसके बाद वे उसे उपचार के लिए क्षेत्र के निजी हॉस्पिटल ले गए। यहां पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शुभम के मोबाइल से उसके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया। इसी दौरान शुभम के मोबाइल पर उन्हें भगवान सिंह का फोटो दिखा। पुलिसकर्मी ने उन्हें फोन पर उपचाररत शुभम के बारे में सूचना देकर बुलाया। वे हॉस्पिटल पहुंचे तो शुभम बार-बार पापा-मम्मी पेट में दर्द होने की बात कह कर कराह रहा था। बेहतर उपचार के लिए भगवान सिंह उसे गोकुलदास हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां आधा घंटे चले उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाम तक पुलिस पीएम रिपोर्ट नहीं मिलने की बात कहते हुए छात्र की मौत अज्ञात कारणों से होने की बात कहती रही।

ट्रेंडिंग वीडियो