भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ में प्रदेश सहसंयोजक पद पर रमेश गोधवानी व नगर अध्यक्ष के रूप में धीरज खंडेलवाल की नियुक्ति की गई। दोनों ही पदाधिकारियों का कल महारानी रोड महासंघ ने स्वागत रखा था। संघ में इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक, लाइट, साउंड, साइकिल, स्पेयर पाट््र्स से जुड़ी हुई संस्थाओं के पदाधिकारी थे। स्वागत -सम्मान करने के बाद में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बता कर हल कराने का आग्रह किया।
यातायात पुलिस उठाकर ले जाती वाहन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी का कहना था कि यहां पर व्यापारी पार्किंग को लेकर सबसे ज्यादा परेशान हैं। बाहर के ग्राहक आते हैं तो उनकी वाहन खड़े नहीं हो पाते हैं। वाहन खड़े करते हैं तो यातायात पुलिस उठाकर ले जाती है या चालान बना देती है। सेंट्रल कोतवाली थाने के आसपास पार्किंग होती थी, लेकिन अब पुलिस ने खुद ही सड़क पर कब्जा कर लिया है। उसके अलावा गुजराती गल्र्स कॉलेज के सामने भी पार्किग होती थी, वहां भी बंद कर दी। एमटीएच पुलिस क्वार्टर के पास होती थी, वहां भी बंद हो गई। अब व्यापारी और ग्राहक गाड़ी लगाएं तो कहां? सड़क पर लगाते हैं तो पुलिस चालान काट देती है। इसका सीधा असर ग्राहकी पर हो रहा है। ग्राहक डर के मारे नहीं आ रहे हैं। जब बजाजखाना चौक पर मल्टी लेवल पार्किंग हो सकती है तो एमटीएच पर क्यों नहीं?
दुकान छोड़कर दूर जाना पड़ता है दूर व्यापारियों ने जगह का सुझाव भी दिया। एक का कहना था कि रेलवे स्टेशन पर 650 करोड़ का काम होना है तो उसमें भी पार्किंग की व्यवस्था हो सकती है। जब तक पार्किंग ठीक से नहीं होगी तब तक व्यापार ठीक से नहीं चलेगा। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय भी बनाने की मांग की है। कहना था कि व्यापारियों को दुकान छोड़कर दूर जाना पड़ता है। इस पर गोधवानी व खंडेलवाल ने आश्वासन दिया कि वे भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे के माध्यम से निगमायुक्त प्रतिभा पाल से बात करेंगे।