अनुमति के खिलाफ जाकर पार्किंग को ही कर दिया था गायब, निगम ने बिल्डिंग की सील
रहवासी बिल्डिंग को बदल दिया था व्यावसायिक बिल्डिंग में
ट्रैफिक समस्या को लेकर निगम ने उठाया कड़ा कदम
इंदौर
Published: March 07, 2022 09:20:05 pm
इंदौर. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अनदेखी करने वाली नगर निगम ने पहली बार यातायात को लेकर गंभीरता दिखाई हैै। नगर निगम ने रहवासी बिल्डिंग को आवासीय बिल्डिंग में बदलने पर पूरी बिल्डिंग को ही सील कर दिया। सोमवार को नगर निगम के बिल्डिंग परमिशन विभाग के अमले ने ये कार्रवाई ी।
नगर निगम ने 14/1 न्यू पलासिया पर बनी बिल्डिंग में बदलाव किया जा रहा था। जिसके चलते नगर निगम ने 11 जनवरी को नोटिस जारी कर बिल्डिंग में बदलाव करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने के लिए कहा था। लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिए गए। दरअसल 22 नवंबर 1995 को इस बिल्डिंग की अनुमति दी गई थी। उस समय इस बिल्डिंग के बेसमेंट में पार्किंग, तल मंजिल, मेजनाइन और पेंट हाउस निर्माण की अनुमति दी गई थी। ये अनुमति स्वंय के आवास के लिए दी गई थी। इसके बाद इस बिल्डिंग पर कोई अनुमति जारी नहीं की ग ईथी। लेकिन यहां पर बिल्डिंग में बदलाव करते हुए बेसमेंट में पार्किंग को खत्म कर दिया गया। साथ ही संपूर्ण तल मंजिल में बदलाव कर निर्माण किया जा रहा था। यही नहीं तल मंजिल से पार्किंग फ्लोर में सीढियां बनाकर दोनों को जोड़ा जा रहा था, वहीं पार्किंग रैंप को भी खत्म कर दिया गया था। इसके साथ ही फ्रंट एमओएस पर कब्जा करते हुए चढ़ाव बनाया जा रहा था। यहां पर दो बार नोटिस जारी करने के बाद में भी जब कोई जवाब नहीं आया तो निगम के अफसरों ने 13 फरवरी को इस बिल्डिंग का निरीक्षण किया था। इस दौरान मौके पर निलोफर शो रूम का बोर्ड लगा हुआ था जिससे बिल्डिंग का व्यावसायिक इस्तेमाल होना साफ हो रहा था। जिसके बाद 22 फरवरी को इस बिल्डिंग में अवैध निर्माण को हटाने के लिए 48 घंटो का एक आखिरी नोटिस जारी किया गया था। लेकिन मियाद पूरी होने के बाद में भी जब अतिक्रमण नहीं हटा तो नगर निगम ने पूर्व में दी गई अनुमित को भवन अधिकारी गजल खन्ना ने निलंबित कर दिया, साथ ही बिल्डिंग को सील करने के आदेश जारी कर दिए थे। जिसके बाद सोमवार को निगम के बिल्डिंग परमिशन विभाग के अमले ने कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग को सील कर दिया।
जाम लगने की जताई चिंता
नगर निगम ने अपने आदेश में साफ लिखा है कि ये बिल्डिंग जंजीरवाला चौराहे से इंडस्ट्री हाउस के बीच में है। जो कि शहर का सबसे व्यस्तम मार्ग है। यहां पर शाम के समय अधिकांशत: जाम लगा रहता है। वहीं व्यावसायिक बिल्डिंग बनने के बाद और पार्किंग खत्म होने के कारण वाहन बाहर ही खड़े रहेंगे। ऐसे में यहां पर जाम की समस्या और अधिक बढ जाएगी।

इस बिल्डिंग को निगम ने किया सील
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
