scriptशहर की इन 136 बिल्डिंग में पार्किंग पर कब्जा, हो गया निर्माण, जारी किए नोटिस | Parking occupation of these 136 buildings in the city, construction | Patrika News

शहर की इन 136 बिल्डिंग में पार्किंग पर कब्जा, हो गया निर्माण, जारी किए नोटिस

locationइंदौरPublished: Jul 04, 2019 01:09:28 pm

नगर निगम की सर्वे रिपोर्ट में सामने आई शहर की ट्रैफिक समस्या की जड़

indore

शहर की इन 136 बिल्डिंग में पार्किंग पर कब्जा, हो गया निर्माण, जारी किए नोटिस

नितेश पाल@इंदौर. शहर में बढ़ती ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या को लेकर नगर निगम ने बड़ी बिल्डिंगों में पार्किंग का सर्वे शुरू कराया है। शहर की 12 मीटर से ऊंची इमारतों के सर्वे में अब तक 136 इमारतें ऐसी मिलीं, जिनमें स्वीकृत नक्शों को दरकिनार कर पार्किंग के स्थान पर दुकान, मकान या जगह कम करना मिला। नगर निगम ने पार्किंग की जगह पर किए कब्जों को खाली कराने के लिए रणनीति बनाकर 12 मीटर से ऊंची इमारतों में पार्किंग की जांच कराने का निर्णय लिया था।
must read : शर्मनाक : विधवा बेटी को मां ने दिया सहारा, दूसरे पति के साथ मिलकर उसे ही कर दिया बेघर

निगम के सभी भवन अधिकारियों और भवन निरीक्षकों को निगमायुक्त ने ऐसी सभी इमारतों में पार्किंग के लिए तय जगह की स्थिति बताने के निर्देश दिए। अधिकारी अभी सर्वे कर रहे हैं। अभी तक 412 इमारतों के सर्वे में 136 में अनियमितता मिलने पर पार्किंग की जगह खाली करने के लिए नोटिस जारी करने जा रहा है।
must read : HEAVY RAIN महाराष्ट्र में बारिश का कहर, सुबह आने वाली ट्रेन शाम को पहुंची इंदौर

लगभग 2000 मल्टी बाकी

शहर में 2500 के लगभग इमारतें 12 मीटर से ज्यादा ऊंची हैं। इनमें से अभी तक 20 फीसदी की ही जांच हो पाई है। जुलाई तक इन सभी बिल्डिंग की जांच का काम पूरा करने की बात कही जा रही है। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर पूरे शहर में पार्किंग खाली कराने के लिए बड़ी मुहिम शुरू की जाएगी।
must read : बारिश में नहीं दिखा पेड़, बाइक टकराई, युवक की मौत

चार जोन में एक भी बिल्डिंग नहीं मिली

सर्वे में चार जोनल कार्यालय में एक भी बिल्डिंग में पार्किंग की जगह का उल्लंघन नहीं पाया गया। 3 नंबर नगर निगम, 4 नंबर महाराणा प्रताप (संगमनगर), 6 नंबर सुभाषनगर और 16 नंबर एरोड्रम जोनल कार्यालय इसमें शामिल हैं। नगर निगम जोनल कार्यालय से अभी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, इसी जोन में जेलरोड आता है, जहां पार्किंग के नियमों का सबसे ज्यादा उल्लंघन है।
must read : सात साल का विवाद 7 मिनट में ऐसे निपटा, बहुमत से पारित हुए सभी प्रस्ताव

ये है स्थिति

जोन बिल्डिंग पार्किंग सर्वे में कब्जे
1 8 2
2 21 5
3 00 00
4 8 00
5 6 5
6 11 00
7 106 34
8 20 13
9 23 15
10 75 15
must read : बैटकांड : दो महीने तक टल सकती है आकाश पर कार्रवाई, ऐसा है भाजपा का संविधान

जोन बिल्डिंगों पार्किंग सर्वे में कब्जे
11 15 4
12 15 4
13 15 10
14 9 7
15 15 6
16 27 00
17 10 2
18 8 3
19 20 11
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो