अब इंदौर में नहीं चलेगीं यात्री बसें, यात्रियों को इस तरह करना होगा सफर
Indore Bus Passengers : शहर में अब लंबी दूरी की बसों का आवागमन रोक दिया गया है। ये बसे शहर के बाहर से चलाई जाएंगी। अन्य शहर या राज्य जाने वाले यात्रियों को हर के बाहर स्थित रिंग रोड पर जाकर इन बसों में सवार होना होगा।
Indore Bus Passengers : वाहनों के भारी लोड के चलते ट्रैफिक अव्यवस्थाओं से जूझ रहे मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर ने अब लंबी दूरी की बसों का संचालन की नई व्यवस्था की है। अन्य शहरों या राज्यों को जाने या आने वाली यात्री बसों को एब शहर में एंट्री नहीं मिलेगी। यानी अब बाहर यात्रा पर जाने के लिए यात्रियों को शहर के बाहर रिंग रोड पार करना होगा।
बता दें कि विगत दिनों प्रशासन द्वारा गठित कमेटी ने ट्रैवल्स कार्यालय पर कार्रवाई की थी। कार्रवाई के बाद ट्रैवल्स संचालकों को प्रशासन ने 3 दिन में शिफ्टिंग का समय दिया था। वो समय पूरा हो चुका है और आज बुधवार से बस संचालकों को रिंग रोड के पार से लंबी दूरी की बसों का संचालन करना होगा। शहर के अंदर बसों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने ट्रैवल्स संचालकों को बसों को शहर से बाहर करने के लिए पूरे एक माह की मोहलत दी थी।
बस संचालकों के कोर्ट जाने की आशंका के चलते कैविएट दायर
निजी बस का संचालन शहरी सीमा से बाहर करने के मामले में शासन ने कोर्ट में कैविएट दायर कर दी है। संचालकों ने जिला प्रशासन को लिखकर दिया था कि हम तीन दिन में स्टैंड शहर से बाहर शिफ्ट कर लेंगे। यह समय सीमा समाप्त हो गई है। बस संचालकों के इस मामले में कोर्ट जाने की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने कैविएट दायर कर दी है।
इंदौर में ट्रैवल्स संचालकों के दफ्तर सील
तय समय बाद भी ट्रैवल्स संचालकों ने बसों का संचालन बाहर से शुरू नहीं किया तो जांच दल ने शहर के 7 ट्रैवल्स संचालकों के ऑफिस सील कर दिए और 6 बसों को जब्त कर लिया। प्रशासन की कार्रवाई के बाद ट्रैवल्स संचालकों ने शिफ्टिंग के लिए तीन दिन का समय मांगा था।
कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि यातायात सुधार के लिए लंबी दूरी की बसों का संचालन शहर के बाहर से किया जा रहा है। ट्रैवल्स संचालकों को नायता मुंडला बस स्टैंड से संचालन का विकल्प भी दिया है। यदि वह यहां से संचालन नहीं करना चाहते हैं, तो निजी जमीन से बसों का संचालन कर सकते हैं।
Hindi News/ Indore / अब इंदौर में नहीं चलेगीं यात्री बसें, यात्रियों को इस तरह करना होगा सफर