scriptट्रेन बंद करने की मांग कर रहे महू के यात्री | Passengers demanding to close the train | Patrika News

ट्रेन बंद करने की मांग कर रहे महू के यात्री

locationइंदौरPublished: Oct 15, 2018 11:09:36 am

Submitted by:

Sanjay Rajak

वर्तमान में महू-सनावद के बीच तीन फेरे लगा रही है मीटरगेज ट्रेन

indore

ट्रेन बंद करने की मांग कर रहे महू के यात्री

इंदौर. न्यूज टुडे.

संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है, जब यात्रियों द्वारा किसी ट्रेन को बंद करने के लिए रेलमंत्री को पत्र लिखा गया हो। दरअसल महू से सनावद लाइन को ब्रॉडगेज किया जाना है, लेकिन दो वर्षों से लगातार यह काम आगे बढ़ते जा रहा है। इंदौर-महू के रेल यात्री मीटरगेज लाइन को जल्द से जल्द बंदं करवाना चाहते हैं, ताकि ब्रॉडगेज लाइन का काम शुरू हो सके। इसलिए महू-सनावद पैसेंजर ट्रेन को बंद करने की मांग की जा रही है। इंदौर-महू रेल यात्री संघ के अनिल ढोली ने बताया कि महू से सनावद के बीच मीटरगेज की ट्रेन के तीन फेरे लगाए जा रहे है। जिसमें रेलवे को हर दिन ४० हजार रुपए से अधिक का नुकसान हो रहा है। जबकि नाममात्र के यात्री सफर कर रहे है। महू-सनावद के एक फेरे में रेलवे को १५ हजार रुपए का खर्च आ रहा है, जिसमें डीजल, मेंटनेंस आदि शामिल है। जबकि हर दिन इन ट्रेनों से ४०० से ६०० के करीब यात्री ही सफर कर रहे है, जिनसे रेलवे को ४ से ६ हजार रुपए की आय हो रही है।
दिसंबर में बंद करने की तैयारी

रेल अफसरों के अनुसार महू-सनावद मीटरगेज रेल खंड पर चल रही पैसेंजर ट्रेन को दिसंबर माह में बंद कर दिया जाएगा। क्योंकि २५ दिसंबर से पातालपानी और कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन का संचालन शुरू किया जाना है। डीआरएम आरएन सुनकर इस प्रोजेक्ट में तय समय में पूरा करवाना चाहते है। इसलिए तेजी से काम किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो