scriptडेमू ट्रेनों की होगी विदाई, यात्रियों को मिलेगी पैसेंजर ट्रेन | Passengers will get passenger train by removing DEMU trains | Patrika News

डेमू ट्रेनों की होगी विदाई, यात्रियों को मिलेगी पैसेंजर ट्रेन

locationइंदौरPublished: Jul 07, 2022 04:55:16 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

मुख्यालय ने रतलाम मंडल को भेजा पत्र: डेमू के रैक जाएंगे अहमदाबाद

train7121621835x547m7132165835x547m7161552835x547m.jpg

DEMU trains

डॉ. आंबेडकर नगर(महू)। रतलाम मंडल के डॉ. आंबेडकर नगर(महू), इंदौर, रतलाम सहित अन्य स्टेशनों के बीच चलने वाली डेमू डीजल मल्टीपल यूनिट ट्रेन की जल्द विदाई हो जाएगी। इसके बदले में पैसेंजर ट्रेन मिलेगी। जो कि आइसीएफ इंट्रीगल कोच फैक्ट्री कोच और इलेक्ट्रिक लोको से चलेगी। दअसल रतलाम मंडल महू, इंदौर, रतलाम आदि सेक्शन में इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है। इसलिए अब डीजल से ट्रेन चलाने का औचित्य नहीं है। गत माह रतलाम मंडल द्वारा पश्चिम रेलवे के मुख्यालय को पत्र भेजा था, इसमें डेमू ट्रेन के सभी रैक को अहमबाद मंडल भेजेने और डेमू रैक की जगह आइसीएफ कोच और इलेक्ट्रिक लोको चलाने का प्रपेाजल रखा है।

रतलाम मंडल के मेंटनेंस विभाग ने 23 जून को एक प्रपोजल मुख्यालय भेजा था। जिसमें डेमू ट्रेन के रैक को पैसेंजर ट्रेन आइसीएफ रैक वीथ इलेक्ट्रिक लोको से रिप्लेस करने के लिए कहा था। जिसके बाद 28 जून को मुख्यालय द्वारा एक पत्र रतलाम को भेजा है। जिसमें रतलाम के मेंटनेंस विभाग से इस संबंध में एक्शन प्लान और ऑपरेशन, मेंटनेंस, शेड्यूल, रैक लिंक, टाइम-टेबल परिवर्तन को लेकर जानकारी मांगी है। प्रपोजल में यह भी बताया गया है कि डेमू रैक को अहमदाबाद मंडल भेजे जाएगा, बदले में यहीं से आइसीएफ रैक वीथ इलेक्ट्रिक लोको मिलेगा।

इसलिए जरूरी

रतलाम मंडल के जिन सेक्शन में वर्तमान में डेमू ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। वहां पर इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है। ऐसे में पर्यावरण और राजस्व के लिहाज से डीजल से चलने वाली ट्रेनों को चलाने का औचित्य नहीं है। इसलिए डेमू रैक को मंडल से अन्य मंडल में भेजने का प्रस्ताव तैयार किया है। बता दे कि रतलाम मंडल में वर्तमान में डेमू ट्रेन के 4 रैक महू, इंदौर, रतलाम, चित्तोडगढ़ सेक्शन में चलाई जा रहे हैं।

कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

एमपी के भोपाल मण्डल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 20843/ 20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 20845/ 20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों की निरस्तीकरण अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

● गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 11 एवं 12 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन बिलासपुर से रद्द रहेगी।

● गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 14 एवं 16 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन भगत की कोठी से रद्द रहेगी।

● गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 14 एवं 16 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन बिलासपुर से रद्द रहेगी।

● गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 17 एवं 19 जुलाई को अपने प्रारम्भिक स्टेशन बीकानेर से रद्द रहेगी।

भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस भी रद्द

भोपाल मण्डल से प्रारंभ, समाप्त होने वाली गाड़ी रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस का निरस्तीकरण अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जुलाई को तथा गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 जुलाई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 10 से 16 जुलाई तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cavfz
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो