इंदौर

पत्रिका डांडिया : तालियों की गूंज और डांडियों की खनक से हुई मां की आराधना

पत्रिका डांडिया महोत्सव का आगाज

इंदौरOct 13, 2018 / 02:43 pm

amit mandloi

पत्रिका डांडिया : तालियों की गूंज और डांडियों की खनक से हुई मां की आराधना

इंदौर. तालियों की गूंज और डांडियों की खनक के साथ पत्रिका पान बहार डांडिया महोत्सव का आगाज शुक्रवार को हुआ। हर चेहरे पर उत्साह और उमंग का उजास नजर आया, तो गरबा धुनों की लय मिलते ही युवाओं के कदम थिरक उठे। यह रंगारंग नजारा ग्रेंड ओमिनी गार्डन में तीन दिवसीय पत्रिका पान बहार डांडिया महोत्सव के पहले दिन दिखा। शुरुआत मां जगदंबा की आरती से हुई। डांडिया की शुरुआत आरती से की। युवतियों ने हाथों में दीप लेकर मां की आराधना की। आकर्षक परिधानों में गरबा किया।
महोत्सव के पहले दिन नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह, अक्सा इंटरनेशनल के डायरेक्टर राहुल पांडे, कालिंदी ग्रुप एंड क्रेडाई प्रेसीडेंट विजय गांधी, पंजाब नेशनल बैंक के सहायक महाप्रबंधक आरपी तांबी, विजय गांधी,प्रेसीडेंट क्रेडाई विनीत शर्मा, जोनल हेड, ओमेक्स ग्रुप अर्पित कोठारी, डायरेक्टर सेंट्रल लैब, इरा द्विवेदी, टेक्निकल हेड, पत्रिका के इंदौर-भोपाल जोनल हेड आरआर गोयल, जोनल कोआर्डिनेटर मार्केटिंग अमित रॉय, यूनिट हेड एडमिन विजय जैन, न्यूज टुडे संपादक लोकेंद्र सिंह चौहान, डीजीएम सर्कुलेशन हेड राजेंद्र दलाल मौजूद थे। निगम कमिश्नर सिंह ने कहा कि महोत्सव पत्रिका के नाम के अनुरूप गरिमामय है।
 

patrika dandiya
महोत्सव में लाइव म्यूजिक पर देर रात तक प्रतिभागी थिरकते रहे। युवतियां मांगटीका, बाजूबंध, कमरबंध जैसे पारंपरिक शृंगार के साथ ही चश्मे, छतरी, लाठी में सजधज और युवक सिर पर टोपी, कड़े सहित बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लुक में पहुंचे। आकाश श्रीवास्तव बाहुबली और दिव्या पांचाल देवसेना के रूप में पहुंचे।
दिखाई दी उत्तर से दक्षिण की झलक : पत्रिका के गरबा उत्सव के पंडाल में पूरे देश की संस्कृति झलकी। इसमें राजस्थान, केरल, कनार्टक, गुजरात, महाराष्ट्र आदि शहरों को पारंपरिक परिधान पहने युवक-युवतियों ने गरबा खेला।
उत्सव के प्रायोजक : डांडिया महोत्सव के स्पॉन्सर्स हैं- डीएचएल, मन की यात्रा डॉट कॉम, हीरो मोटर्स, सांघी ब्रदर्स, पांचाल मसाले, लैंडमार्क होंडा, राज सुजुकी, जेब्रोनिक्स, कूल अंकल आइसक्रीम, न्यूज टुडे, आइ विजिल। सह प्रयोजक वास्तु डवलपर्स है।

Home / Indore / पत्रिका डांडिया : तालियों की गूंज और डांडियों की खनक से हुई मां की आराधना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.