scriptPatrika Positive News: जल्द मिलेगे एक लाख रोजगार | patrika positive news: one lakh jobs will be available in two industri | Patrika News

Patrika Positive News: जल्द मिलेगे एक लाख रोजगार

locationइंदौरPublished: Jun 07, 2021 01:58:13 pm

Submitted by:

Hitendra Sharma

आकार ले रही 5 हजार एकड़ की दो इंडस्ट्रियल टाउनशिप, बेटमा क्लस्टर की सफलता के बाद देवास में लैंड पूलिंग नीति शुरू करने की योजना

industry.jpg

इंदौर. कोरोना से दो साल में मिली आत्मनिर्भर बनने की सीख पर प्रदेश सरकार आगे बढ़ रही है। मालवा-निमाड़ रीजन के औद्योगिक विकास के लिए इंदौर-देवास-पीथमपुर में नया निवेश क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। पीथमपुर-इंदौर-अहमदाबाद हाईवे के बीच बेटमा क्‍लस्टर और देवास में दो इंडस्ट्रियल टाउनशिप जल्द आकार लेगी। इससे करीब एक लाख प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होने की संभावना है।

सरकार की मंजूरी के बाद अब देवास के समीप करीब 2 हजार एकड़ का निवेश क्षेत्र तैयारकिया जा रहा है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं बेटमा क्लस्टर के लिए लैंड पूलिंगनीति से करीब 2500 एकड़ जमीन का अधिग्रहण पूरा हो कर विकास योजना तैयार कर ली गई है। जल्द ही यहां अग्रिम बुकिंग प्रस्ताव बुलाएं जाएंगे। मप्र औद्योगिक विकास निगम इंदौर क्षेत्र द्वारा विकसित किए जा रहे इन दो बड़े निवेश क्षेत्रों से इंदौर मेट्रोपॉलिटिन एरिया को नए आयाम मिलेंगे। औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार देवास-धार तक हो जाएगा। इससे इन क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का तो उपयोग होगा ही, स्थानीय लोगों, युवाओं के लिए बड़े रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

Must see: कंपनी के ईमेल का एक अक्षर बदलकर 67 लाख रुपए ठगी

अच्छे अवसर बनेंगे
वर्तमान में चाइना प्लस का दौर चल रहा है। ऐसे में दुनिया के देश चाइना प्लस की नीति अपना रहे हैं। जिसके तहत वह अपने यहां बाहर से मंगाने वाले सामान चाइना के अतिरिक्त किसी अन्य देश से भी बुलाने का विकल्प रख रहे हैं। भारत इनकी अपेक्षाओं के अनुरूप उत्पाद बनाने में पूरी तरह से सक्षम है। टेक्सटाइल, फार्मा-बल्क ड्रग, मेडिकल डिवाइस निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल पार्ट, बैटरी, फूड प्रोसेसिंग जैसे अनेक क्षेत्र है, जिसमें अवसर भी है, मांग भी आ रही है।

देवास में होगा लॉजिस्टिकफ हब
देवास इंदौर-भोपाल रेलवे लाइन और सड़क मार्ग से जुड़ा है। दिल्ली-मुंबई की आवाजाही सुगम है। इसलिए यहां पर लॉजिस्टिक हब बनाने की योजना है। इसके अलावा फॉर्मा, फूड व इंजीनियरिंग उद्योग के लिए भी जगह रहेगी। आवासीय व व्यावसायिक विकास भी होगा। पानी के लिए नर्मदा योजना के विस्तार की योजना है।

Must see: सभी बीमारियों की रोकथाम के लिए भारत में ऑल इन वन वैक्सीन

बेटमा क्लस्टर को तीन राजमार्गों का लाभ
बेटमा क्लस्टर के लिए निगम ने इंदौर एवं धार का मास्टर प्लान तैयार किया है। टाउनशिप को दौर अहमदाबाद, इंदौर-मुबंई व महू-नीमच राष्ट्रीय व राज्य मार्ग जोड़ेगा। रेलमार्ग 23.4 किमी दूर है। नर्मदा क्षिप्रा लिंक से 90 एमएलडी पानी लेंगे। 44 ग्रामों की करीब 15000 हेक्टयर सरकारी व निजी भूमि 12450 हेक्टयर जमीन सरकारी है इसमें 2500 एकड़ की सरकारी व निजी जमीन पर इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनेगी पहले चरण में।

Must see: जल और संपत्ति कर के अधिभारों में मिलेगी छूट

बड़ी कंपनियों से मांग
एमपीआइडीसी के क्षेत्रीय संचालक रोहन सक्सेना ने बताया कि दोनों निवेश क्षेत्र के लिए तैयारियां कर ली हैं। बेटमा क्लस्टर के लिए तो 42 गांव की 1 हजार हेक्टयर से ज्यादा जमीन व मास्टर प्लान तैयार किया है। पहल चरण का काम शुरू हो चुका है। दमाह में विकास कार्य शुरू होते ही अग्रिम बुकिंग शुरू की जाएगी। देवास में बायपास के आसपास निवेश क्षेत्र के लिए प्रकाशन कर दिया है। वर्तमान में बड़ी कंपनियों की पूछताछ आ रही है। यहां बड़ा निवेश मिलने की उम्मीद है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/https://dai.ly/x81tph1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो