सिलीकॉन सिटी में किया पौधरोपण
इंदौर में पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत सामाजिक संस्था दान पत्र टीम के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने आराध्य धाम मंदिर राऊ क्षेत्र सिलीकान सिटी में रहवासी नागरिकों की उपस्थिति और सहयोग से पौधारोपण कार्य की शुरुआत की। 400 पौधे लगाए गए। अब इस अभियान को संपूर्ण सिलिकॉन सिटी और राऊ क्षेत्र में निरंतर जारी रखकर 2,000 से अधिक वृक्ष सार्वजनिक उद्यान एवं सड़क किनारे तथा नागरिकों के आंगन परिसर में संस्थागत और नागरिकों के सहयोग से लगवाए जाएंगे।

7 हजार से ज्यादा लोगों का जुड़ाव
संस्था दान पत्र के माध्यम से विगत वर्ष में भी पत्रिका हरित प्रदेश अभियान में पौधारोपण कार्यक्रम में उत्साह पूर्ण भागीदारी की गई थी। विगत 4 वर्षों से इंदौर में निरंतर सामाजिक सेवा कार्यों को करने वाली इस टीम में 7000 से अधिक लोग जुड़े हैं जो कि समय-समय पर मानव सेवा शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर व्यापक रूप से कार्य कर रहे हैं।

पौधरोपण का लिया संकल्प
पत्रिका जनसंपर्क अधिकारी गणेश चौधरी एवं दान पत्र संस्था के पदाधिकारी टीम सदस्यों ने संयुक्त रूप से संकल्प लिया है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आगामी 3 माह तक कॉलोनी और नागरिकों के निवास पर ऑक्सीजन देने वाले पौधे अधिक संख्या में रोपे जाएंगे।