Indore News : 'जनसेवा' पर भारी ‘नक्शे’ बाजी
इंदौरPublished: May 31, 2023 10:59:22 am
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान : आमजन के काम निपटाने में नगर निगम में नहीं दिख रही सक्रियता, बिल्डिंग क्लर्क से लेकर बीओ-बीआई के पास 461 केस अब भी लंबित


Indore News : 'जनसेवा' पर भारी ‘नक्शे’बाजी
इंदौर. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान पार्ट-2 चल रहा है। इसके तहत सरकारी विभागों में आम जनता के पेडिंग प्रकरणों को निपटाने के आदेश हैं। आज इसका अंतिम दिन है, लेकिन नगर निगम बिल्डिंग परमिशन शाखा में स्थिति देखी जाए तो लगता ही नहीं कि कोई अभियान चल रहा था। निगम मुख्यालय पर बैठकर ऑनलाइन नक्शों के प्लाट वेरिफिकेशन (पीवीसी) व दस्तावेज की जांच करने वाले बिल्डिंग क्लर्क से लेकर बिल्डिंग अफसर (बीओ) और इंस्पेक्टर (बीआई) के पास 461 केस अभी भी लंबित हैं। इनमें से 165 नक्शे तय समय सीमा पूरी होने के बावजूद मंजूर नहीं हुए। लोग परेशान हो रहे हैं।