9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेंशन के आते थे 14 हजार, बेटे-बहू ने मां को बताए 6 हजार, अब संपत्ति हड़पकर घर से निकाला

83 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने एसपी से लगाई गुहार : मां के साथ पहुंची बेटी ने किया खुलासा

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jul 03, 2019

indore

पेंशन के आते थे 14 हजार, बेटे-बहू ने मां को बताए 6 हजार, अब संपत्ति हड़पकर घर से निकाला

इंदौर. सांवेर की 83 वर्षीय सावित्रीबाई पति नंदकिशोर सुमन ने मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में अपने बेटे-बहू के खिलाफ शिकायत की। एसपी सूरज वर्मा को सावित्रीबाई ने बताया, उनके पति थानेदार पद से रिटायर हुए थे। उनके निधन के बाद उन्हें पेंशन मिलती थी। बेटा-बहू ने संपत्ति हड़पकर घर से निकाल दिया तो बेटियों ने सहारा दिया। अप्रैल 2018 से उनकी पेंशन बंद हो गई है। बेटी के साथ वे बैंक पहुंची तो पता चला कि उनके खाते में दो माह में केवल साढ़े छह हजार आते थे।

must read : बैटकांड : पीएम मोदी की मानी तो घर बैठ जाएंगे भाजपा के ये सात दिग्गज नेता

जबकि प्रति माह उन्हें साढ़े 14 हजार पेंशन मिलती थी। बेटे-बहू की कारस्तानी पता चलते ही उन्होंने बेटी की मदद से अधिकारियों को शिकायत की। एसपी सूरज वर्मा ने जब पेंशन बंद होने का कारण पूछा तो बेटी ने बताया, मां को सुनाई नहीं देता। पिता के देहांत हुए करीब 18 साल हो गए। तभी से मां को पेंशन मिल रही थी। आरोप है बेटा-बहू ने संपत्ति हड़पकर मां को घर से निकाल दिया। तीन वर्ष से मां उनके साथ रहती है। बेटी का कहना था, उनकी बड़ी बहन को भी पेंशन मिलती है। एक दिन वह बैंक से इंट्री करवा कर लौट रही थी। मां ने उन्हें बताया कि उनकी पेंशन तो महीने की 12 तारीख के आसपास आती है। तब बेटी ने बताया, पेंशन दो तारीख के आसपास आती है। बैंक पहुंच जानकारी जुटाने पर पता चला कि मां के खाते की दो पासबुक है। उन्हें करीब साढ़े 14 हजार पेंशन मिलती है। मां को बेटों ने गुमराह किया है।

must read : भरभराकर गिरा जर्जर मकान का छज्जा, सामने स्कूल में थे 100 बच्चे

कोचिंग के खिलाफ युवतियों ने की शिकायत

एरोड्रम क्षेत्र की शिवानी और शीतल ने जनसुनवाई में आरोप लगाया कि एक कोचिंग की शिक्षिका नेहा उन्हें धमकी दे रही है। दोनों ने एयर होस्टेज कोचिंग के लिए पांच हजार रजिस्ट्रेशन फीस दी। फिर ड्रेस के लिए 1500 रुपए भी दिए। फिर बाद में उनसे साढ़े चार हजार का मेकअप किट मंगाया गया। पंद्रह दिन क्लास जाने के बाद शिक्षिका ने उन्हें सात माह के भीतर 70 हजार पेंमेंट जमा करने की बात कही। आरोप है अब शिक्षिका फीस के लिए प्रताडि़त कर रही है। 40 हजार जमा नहीं किए तो तुम्हारे घर पुलिस भेज तुम्हें जेल में बंद करवा दूंगी। नेहा ने आरोप को सरासर गलत बताया है।