
पेंशन के आते थे 14 हजार, बेटे-बहू ने मां को बताए 6 हजार, अब संपत्ति हड़पकर घर से निकाला
इंदौर. सांवेर की 83 वर्षीय सावित्रीबाई पति नंदकिशोर सुमन ने मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में अपने बेटे-बहू के खिलाफ शिकायत की। एसपी सूरज वर्मा को सावित्रीबाई ने बताया, उनके पति थानेदार पद से रिटायर हुए थे। उनके निधन के बाद उन्हें पेंशन मिलती थी। बेटा-बहू ने संपत्ति हड़पकर घर से निकाल दिया तो बेटियों ने सहारा दिया। अप्रैल 2018 से उनकी पेंशन बंद हो गई है। बेटी के साथ वे बैंक पहुंची तो पता चला कि उनके खाते में दो माह में केवल साढ़े छह हजार आते थे।
जबकि प्रति माह उन्हें साढ़े 14 हजार पेंशन मिलती थी। बेटे-बहू की कारस्तानी पता चलते ही उन्होंने बेटी की मदद से अधिकारियों को शिकायत की। एसपी सूरज वर्मा ने जब पेंशन बंद होने का कारण पूछा तो बेटी ने बताया, मां को सुनाई नहीं देता। पिता के देहांत हुए करीब 18 साल हो गए। तभी से मां को पेंशन मिल रही थी। आरोप है बेटा-बहू ने संपत्ति हड़पकर मां को घर से निकाल दिया। तीन वर्ष से मां उनके साथ रहती है। बेटी का कहना था, उनकी बड़ी बहन को भी पेंशन मिलती है। एक दिन वह बैंक से इंट्री करवा कर लौट रही थी। मां ने उन्हें बताया कि उनकी पेंशन तो महीने की 12 तारीख के आसपास आती है। तब बेटी ने बताया, पेंशन दो तारीख के आसपास आती है। बैंक पहुंच जानकारी जुटाने पर पता चला कि मां के खाते की दो पासबुक है। उन्हें करीब साढ़े 14 हजार पेंशन मिलती है। मां को बेटों ने गुमराह किया है।
कोचिंग के खिलाफ युवतियों ने की शिकायत
एरोड्रम क्षेत्र की शिवानी और शीतल ने जनसुनवाई में आरोप लगाया कि एक कोचिंग की शिक्षिका नेहा उन्हें धमकी दे रही है। दोनों ने एयर होस्टेज कोचिंग के लिए पांच हजार रजिस्ट्रेशन फीस दी। फिर ड्रेस के लिए 1500 रुपए भी दिए। फिर बाद में उनसे साढ़े चार हजार का मेकअप किट मंगाया गया। पंद्रह दिन क्लास जाने के बाद शिक्षिका ने उन्हें सात माह के भीतर 70 हजार पेंमेंट जमा करने की बात कही। आरोप है अब शिक्षिका फीस के लिए प्रताडि़त कर रही है। 40 हजार जमा नहीं किए तो तुम्हारे घर पुलिस भेज तुम्हें जेल में बंद करवा दूंगी। नेहा ने आरोप को सरासर गलत बताया है।
Published on:
03 Jul 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
