वहीं उज्जैन से भी देहरादून के लिए बुधवार-गुरुवार को ट्रेन चलती है। इसमें यात्रियों की संख्या इंदौर के मुकाबले कम है। रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य जगमोहन वर्मा ने उज्जैनी एक्सप्रेस को फतियाबाद चंद्रावतीगंज होकर इंदौर से चलाए जाने की मांग की है। इस ट्रेन को इंदौर से फतियाबाद होकर चलाया जाए तो इंदौर पालिया, अजनोद एवं फतियाबाद चंद्रावतीगंज आदि स्टेशनों से यात्रियों को सुविधा होगी। वर्मा ने इस संबंध में रेलवे बोर्ड एवं पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
यात्रियों के लिए राहत
मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों इंदौर-भोपाल-इंदौर के बीच नियमित ट्रेन सेवा 14 अप्रैल से बहाल कर दी गई है। कोविड 19 के कारण लंबे समय से बंद गाड़ी संख्या 19303/19304 इंदौर-भोपाल-इंदौर नियमित एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से इस रूट के यात्रियों की परेशानी दूर होगी। पश्चिम रेलवे की यह ट्रेन 14 अप्रैल 2022 से नियमित समय सारिणी के अनुसार चलेगी. इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच हैं।
ट्रेन की समय सारिणी
गाड़ी संख्या 19303 इंदौर से भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन आज से प्रतिदिन इंदौर स्टेशन से 23:15 बजे प्रारम्भ होकर देवास 23:41 बजे पहुंचकर अगले दिन उज्जैन 00:40 बजे, तराना रोड 01:21 बजे, मक्सी 01:48 बजे, बेरछा 02:05 बजे, काली सिंध 02:20 बजे, सुजालपुर 02:51 बजे, कालापीपल 03:06 बजे, परबति 03:20 बजे, सिहोर 03:36 बजे और 05:10 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी.