जनपद में महिला उम्मीदार ज्यादा
यहां दिलचस्प बात यह है, 50 प्रतिशत आरक्षण के बाद भी महिलाओं ने ज्यादा रुचि लेते हुए पुरूष वार्ड में भी दावेदारी की है। एक पद पर महिला उम्मीदवार का अनुपात भी ज्यादा देखा गया है। जनपद के 100 वार्ड के लिए 380 आवेदन आए है। देपालपुर एसडीएम रवि वर्मा के अनुसार देपालपुर में 87 आवेदन में से 58 महिलाओं के है। सरपंच के लिए सभी पंचायतों में दावेदारी मिली है। एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया, सांवेर में 112 में से 66 महिलाओं ने दावेदारी की है। इंदौर में 86 व महू में 95 उम्मीदवार सामने आए है। यहां भी महिलाओं का अनुपात ज्यादा है। जाहिर है, जनपद में महिला शक्ति का बोलबाला रहने की उम्मीद है।
यहां दिलचस्प बात यह है, 50 प्रतिशत आरक्षण के बाद भी महिलाओं ने ज्यादा रुचि लेते हुए पुरूष वार्ड में भी दावेदारी की है। एक पद पर महिला उम्मीदवार का अनुपात भी ज्यादा देखा गया है। जनपद के 100 वार्ड के लिए 380 आवेदन आए है। देपालपुर एसडीएम रवि वर्मा के अनुसार देपालपुर में 87 आवेदन में से 58 महिलाओं के है। सरपंच के लिए सभी पंचायतों में दावेदारी मिली है। एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया, सांवेर में 112 में से 66 महिलाओं ने दावेदारी की है। इंदौर में 86 व महू में 95 उम्मीदवार सामने आए है। यहां भी महिलाओं का अनुपात ज्यादा है। जाहिर है, जनपद में महिला शक्ति का बोलबाला रहने की उम्मीद है।