इंदौरPublished: Feb 02, 2023 09:34:10 pm
Faiz Mubarak
स्पोक एंड हब के तहत स्वास्थ्य केंद्रों पर टेली-कम्यूनिकेशन के साथ 45 जांचें शुरू। इलाज के साथ जांच के लिए भी अब नहीं आना पड़ेगा शहर।
अब मध्य प्रदेश के इंदौर के अंतर्गत आने वाले दूरदाराज के इलाकों में मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों को पैथोलॉजी जांचों के लिए अब शहर नहीं आना पड़ेगा। स्पोक एंड हब योजना के तहत सुदूर इलाकों के अस्पतालों में टेली कम्यूनिकेशन के साथ ही पैथोलॉजी जांचों की सुविधा शुरू हो चुकी है।