scriptpeople live far away will not have come to big cities for test | अब दूर दराज रहने वालों को इलाज और जांच के लिए नहीं आना पड़ेगा बड़े शहर, आपके नजदीक ही बड़ी सुविधा शुरु | Patrika News

अब दूर दराज रहने वालों को इलाज और जांच के लिए नहीं आना पड़ेगा बड़े शहर, आपके नजदीक ही बड़ी सुविधा शुरु

locationइंदौरPublished: Feb 02, 2023 09:34:10 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

स्पोक एंड हब के तहत स्वास्थ्य केंद्रों पर टेली-कम्यूनिकेशन के साथ 45 जांचें शुरू। इलाज के साथ जांच के लिए भी अब नहीं आना पड़ेगा शहर।

News
अब दूर दराज रहने वालों को इलाज और जांच के लिए नहीं आना पड़ेगा बड़े शहर, आपके नजदीक ही बड़ी सुविधा शुरु

अब मध्य प्रदेश के इंदौर के अंतर्गत आने वाले दूरदाराज के इलाकों में मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों को पैथोलॉजी जांचों के लिए अब शहर नहीं आना पड़ेगा। स्पोक एंड हब योजना के तहत सुदूर इलाकों के अस्पतालों में टेली कम्यूनिकेशन के साथ ही पैथोलॉजी जांचों की सुविधा शुरू हो चुकी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.