बीयर लूटने टूट पड़ी भीड़
जानकारी के मुताबिक माणिकबाग ब्रिज की ओर से आ रही कार ने स्कूटर को टक्कर मारी और दीवार से टकराकर मैदान में घुस गई। टक्कर से कार में रखी बीयर की कैन से भरे 5-6 कार्टून पेटी बाहर आ गई। आसपास के लोगों ने सारी बीयर लूट ली। घटना शनिवार शाम करीब 4.30 बजे की है। जूनी इंदौर टीआई योगेश सिंह तोमर के मुताबिक, ड्राइवर संभवत: नशे में था, जो भाग गया।
दिल्ली से आई लड़की ने सबको ठगा, जिसके पास भी गई लगाई चपत
आसपास के लोगों ने बीयर की कैन देखी तो वहां लूटमार मच गई। लोग सभी बीयर की कैन उठा ले गए। एएसआई विष्णु नीलकंठ बल के साथ पहुंचे तो उन्हें कार व बीयर के खाली कार्टून ही मिले। कार जब्त कर ली है। कार झाबुआ के किसी रतनसिंह रावत के नाम पर है जब पुलिस ने उनसे फोन पर बात की तो पता चला रतनसिंह का बेटा कार लेकर इंदौर गया था। उन्हें बुलाया गया है। अभी कोई केस दर्ज नहीं हुआ है कार मालिक के आने के बाद उनसे पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी।