जनप्रतिनिधि ने लगाए 30 फोन, अफसर ने एक नहीं उठाया
इंदौरPublished: Nov 12, 2022 10:52:18 am
हाल-ए-जिला पंचायत : बैठक में झलका दर्द, अब हरकत हुई तो होगा इलाज


जनप्रतिनिधि ने लगाए 30 फोन, अफसर ने एक नहीं उठाया
इंदौर। आमजन के काम को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को 30 बार फोन लगाए। चौंकाने वाली बात ये है कि अफसर ने एक भी नहीं उठाए और यहां तक कि पलट कर भी फोन नहीं लगाया। जब तलब किया गया तो बड़ी ही बेशर्मी से बोले कि मेरे पास नंबर सेव नहीं था, जिसकी वजह से नहीं उठा पाया।