scriptPESA Act implemented in MP- CM Shivraj's big announcement | एमपी में पैसा एक्ट लागू-सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, सूदखोरों से लिया पैसा माफ | Patrika News

एमपी में पैसा एक्ट लागू-सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, सूदखोरों से लिया पैसा माफ

locationइंदौरPublished: Dec 04, 2021 05:27:48 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

आदिवासियों को विभिन्न प्रकार के लाभ मिलेंगे, सीएम ने पैसा एक्ट लागू किया है।

cm.png

इंदौर. जननायक टंट्या भील के बलिदान दिवस पर के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शनिवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बड़ी घोषणाएं की है। जिससे आदिवासियों को विभिन्न प्रकार के लाभ मिलेंगे, जननायक टंट्या मामा बलिदान दिवस का समारोह पूर्वक आयोजन इंदौर के नेहरू स्टेडियम पर किया गया, यहां सीएम ने पैसा एक्ट लागू किया है। वहीं आदिवासियों को सूदखोरों के पैसों से भी निजात दिला दी है। इस अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी उपस्थित थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.