scriptपेटलावद में धमाकों की खदानें बंद, सारे लायसेंस किए कैंसल | Petlawad explosions in mines closed , the cancellation of all licenses | Patrika News

पेटलावद में धमाकों की खदानें बंद, सारे लायसेंस किए कैंसल

locationइंदौरPublished: Sep 18, 2015 08:18:00 pm

जागे पुलिस व प्रशासन, विस्फोटक के लाइसेंसी भूमिगत, खदानें हुई बंद

jhabua blast accused rajendra kaswa arrested

jhabua blast accused rajendra kaswa arrested

इंदौर. पेटलावद ब्लास्ट के बाद विस्फोटक रखने वालों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विस्फोटक का हिसाब नहीं होने से ज्यादातर लायसेंसी भूमिगत हो गए हैं। इसका असर इंदौर और आसपास की खदानों पर भी पड़ा है। बताते हैं 20 से ज्यादा खदानें बंद पड़ी हैं।

यहां गिट्टी और मुरम के लिए विस्फोटक का उपयोग होता है। ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के चलते पहले ही नदियों से रेत के खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। धरपकड़ के कारण राजस्थान और गुजरात से रेत भी आना बंद हो गई। अब कंस्ट्रक्शन के काम पर इसका असर दिखाई दे रहा है। रेत के साथ गिट्टी और मुरम भी महंगी हो सकती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो