इंदौरPublished: Jan 31, 2023 05:26:43 pm
Faiz Mubarak
- PFI के लिए जासूसी मामला
- गिरफ्तार लॉ स्टूडेंट से चल रही पूछताछ
- ATS और NIA कर रही पूछताछ
- युवती के पास से निकले थे 1 लाख 26 हजार
इंदौर के कोर्ट में देश के प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI से जुड़े केस में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई लॉ की छात्रा सोनू मंसूरी से अब एटीएस और एनआईए पूछथाछ कर रही है। इससे पहले सोमवार को पुलिस उसे लेकर सिल्वर विंग बिल्डिंग भी पहुंची थी, जहां से कुछ संदिग्ध डाक्यूमेंट जब्त किए गए हैं। इसी के साथ उसकी रूममेट युवती से भी पूछताछ की गई है।