scriptप्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां प्रतिबंधित, पांडालों में भी सिर्फ माटी की मूर्ति होगी स्थापित | Plaster of Paris statues banned,Only statue of soil will installed | Patrika News

प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां प्रतिबंधित, पांडालों में भी सिर्फ माटी की मूर्ति होगी स्थापित

locationइंदौरPublished: Aug 13, 2019 02:45:34 pm

संभागायुक्त ने दिए कलेक्टरों को निर्देश,पांडालों की अनुमति की शर्त में शामिल करें, माटी की प्रतिमा बैठाएंगे

indore

प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां प्रतिबंधित, पांडालों में भी सिर्फ माटी की मूर्ति होगी स्थापित

इंदौर. गणेश चतुर्थी और नवरात्रि के त्यौहारों पर संभाग में प्लॉस्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए गए हैं।?संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने आमजन से भी अपील की है कि उत्सव के दौरान माटी की प्रतिमाएं ही अपने घरों में स्थापित करें।?
must read : भाजपा कार्यकर्ता ने गृहमंत्री अमित शाह को खून से लिखा खत, जानिए क्या है पूरा मामला

संभागायुक्त ने मूर्तियों के निर्माण और विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिए सभी कलेक्टर्स से धारा-144 के तहत आदेश जारी करने के लिए कहा है। इसमें मूर्तियों के परिवहन को भी प्रतिबंधित किया जाए। आमजन को मिट्टी से बनी मूर्तियों के लिए प्रेरित किया जाए। सामूहिक पांडालों में मूर्ति स्थापना की अनुमति देते समय आयोजकों से अंडरटेकिंग ली जाए कि वे सिर्फ मिट्टी से बनी मूर्ति की स्थापना ही करेंगे।
must read : 25-25 हजार रुपए बांड के रखकर युवाओं को नौकरी पर रखा, 22 लाख ले भागी सॉफ्टवेयर कंपनी

माटी की प्रतिमा के लिए ये करें कलेक्टर्स

– स्थानीय निकाय के माध्यम से प्रतियोगिताएं आयोजित कराकर व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से लोगों पुरस्कृत किया जाए।
– स्कूल, कॉलेज, सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं में माटी की मूर्ति बनाने लिए कार्यशाला करें।
– घर में ही बाल्टी या टब में विसर्जन के लिए प्रेरित करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो