इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फसल बीमा के कुल 7618 करोड़ रुपए किसानों के खातों में दिए गए हैं। इसमें इंदौर जिले के किसानों को 1300 करोड़ रुपए की राशि दी गई। इस मौके पर चौहान ने कहा कि किसानों को जो नुकसान हुआ है, उसका मुआयना करें और जितना भी नुकसान हुआ है, उसे जस का तस लिखें। सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों का नुकसान ज्यादा लिखा तो चलेगा, लेकिन कम लिखा तो नौकरी करने लायक नहीं छोड़ूंगा। उनके नुकसान की भरपाई पूरी तरह से होना चाहिए।
आपदा से फसल खराब होती है,तो किसान ही नहीं हमारा भी दिल रोता है। इसलिए हम किसान भाई-बहनों को राहत राशि दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 26, 2022
सांवेर के बूढ़ी बरलाई ग्राम में #PMFBY अंतर्गत #MeriPolicyMereHath अभियान का श्री @nstomar जी के साथ शुभारंभ किया। https://t.co/lGQ1qZ2kbk https://t.co/ZGTDaJDSFo pic.twitter.com/lh8WfWc6jT
यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जाएगा, जहां पीएमएफबीवाई को लागू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य योजना के तहत नामांकित सभी ऋणी और गैर ऋणी किसानों तक पहुंचाया एवं उन्हें फसल बीमा के बारे में जागरूक कराना है। यहां कृषि मेले के माध्यम से किसानों को कृषि में ड्रोन के उपयोग के बारे में भी जागरूक किया गया। साथ ही प्राकृतिक खेती और किसानों के लाभ के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी देने लघु फिल्मों का भी प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, कृषि मंत्री कमल पटेल, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, उद्योनिकी मंत्री स्वतंत्र प्रभार, भारत सिंह कुशवाह, इंदौर व देवास सांसद शंकर लालवानी, महेंद्र सिंह सोलंकी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कब शुरू हुई थी यह योजना
इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी 2016 को मध्य प्रदेश के सीहोर से किया था। पिछले 6 सालों में इस योजना के अंतर्गत लगभग 36.5 करोड़ किसान आवेदकों का बीमा किया गया है और मुआवजे के रूप में 1.07 लाख करोड़ रुपए से अधिक के दावों का भुगतान बीमित किसानों को किया गया है।
ऐसे करें आवेदन
जो किसान इसका लाभ उठाना चाहते हैं वे इसके लिए आनलाइन तथा आफलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो इसके लिए pmfby.gov.in वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के समय मांगी गई सारी जानकारियां भरनी होंगी। वहीं, यदि लाभार्थी ऑफलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत फसल को नुकसान पहुंचने पर बीमा प्रदान किया जाता है, जिससे किसानों की नुकसान की भरपाई हो सके।