एशिया को सबसे बड़ी सौगात देंगे Prime Minister नरेंद्र मोदी
एशिया के सबसे बड़े बायोमिथेनाइजेशन (Bio Methanization Indore) प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री (Prime Minister) कार्यालय से बुधवार को मंजूरी मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 19 फरवरी को दोपहर एक बजे कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे
इंदौर
Updated: February 17, 2022 07:08:08 pm
इंदौर. एशिया के सबसे बड़े बायोमिथेनाइजेशन प्लांट (Bio Methanization Indore) के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री (Prime Minister) शामिल होंगे। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा तय किए गए अन्य कार्यक्रमों को प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुमति नहीं मिली है।
राज्य सरकार (Mp Govenment) ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के साथ इंदौर, भोपाल और देवास के स्वच्छता उद्यमियों से प्रधानमंत्री की वर्चुअल चर्चा का भी कार्यक्रम भेजा था, लेकिन इन्हें अनुमति नहीं दी गई। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने प्लांट से जुड़ी जानकारी ली और फिर कार्यक्रम में शामिल होने की रजामंदी दी। कार्यक्रम ट्रेंचिंग ग्राउंड में होगा। इस कार्यक्रम का 400 से ज्यादा नगरीय निकायों में सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियां तेज
प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम की पुष्टि के बाद ट्रेंचिंग ग्राउंड पर तैयारियां तेज हो गईं। बुधवार शाम जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्रा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे, भाजपा नेता मधु वर्मा आदि ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। तैयारियों को चाक-चौबंद करने के लिए निर्देश भी दिए।
20 राज्यों के मिशन डायरेक्टर होंगे शामिल
कार्यक्रम में 20 राज्यों के स्वच्छ भारत मिशन के मिशन डायरेक्टर भी शामिल होंगे। केंद्र और अन्य राज्यों के अधिकारी भी कार्यक्रम में आएंगे। ये सभी इंदौर में स्वच्छता को लेकर किए गए कार्यों का निरीक्षण करने के लिए शहर का भ्रमण भी करेंगे।
स्व-सहायता समूह की महिलाएं भी होंगी शामिल
लगातार पांच बार नंबर वन आ चुके इंदौर की सफाई व्यवस्था में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने भी काफी योगदान दिया है। बस्तियों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में उन्होंने सफाई को बरकरार रखने में महती भूमिका निभाई है। इन्हें भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। शहर के सामाजिक-व्यापारिक संगठन सहित कई लोग भी मौजूद रहेंगे।
बेहद खास है प्लांट
- ट्रेंचिंग ग्राउंड में दिल्ली की कंपनी एन्वायरमेंटल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सर्विसेज लिमिटेड ने जर्मन कंपनी के साथ पीपीपी मॉडल पर यह प्लांट बनाया है।
- 150 करोड़ की लागत वाले प्लांट के लिए मशीनें जर्मनी से आयात की गई हैं।
- प्लांट में रोजाना 550 मीट्रिक टन गीले कचरे का निस्तारण होगा। इससे रोजाना 17,500 किलो बायो सीएनजी गैस और 100 मीट्रिक टन उच्च गुणवत्ता की सिटी कंपोस्ट खाद मिलेगी।
- प्लांट में बनने वाली गैस में 96 फीसदी मिथेन है। इसकी केलोरिफिक वैल्यू और सीएनजी की इफेक्टिवनेस ज्यादा होगी।
- प्लांट को चलाने के लिए 20 साल तक कंपनी नगर निगम को हर साल 2.52 करोड़ रुपए बतौर प्रीमियम देगी। साथ ही प्लांट में बनने वाली गैस में से आधी गैस नगर निगम को बाजार मूल्य से 5 रुपए कम दर पर उपलब्ध कराएगी। इससे शहर में 400 सिटी बसों का संचालन किया जाएगा और वायु प्रदूषण कम होगा।

एशिया की सबसे बड़ी सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
