scriptPM modi tasted Mordhan's kheer and fenugreek-spinach | PM मोदी ने चखी मोरधन की खीर और मैथी-पालक, कचोरी और साबूदाना खिचड़ी की करी तारीफ | Patrika News

PM मोदी ने चखी मोरधन की खीर और मैथी-पालक, कचोरी और साबूदाना खिचड़ी की करी तारीफ

locationइंदौरPublished: Jan 10, 2023 03:01:44 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

40 हजार किलो नमकीन की खपत, 50 तरह के नमकीन का गढ़ है इंदौर

capture_1.jpg
PM narendra modi

इंदौर। पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुयाना व सूरीनाम के राष्ट्रपति और प्रवासी भारतीयों के सम्मान में दोपहर का भोज दिया। मोटे अनाज (मिलेट) से बने व्यंजन परोसे गए। मोदी ने मोरधन की खीर और मैथी-पालक व पापड़ पसंद किए। उन्होंने गुजराती व्यंजनों का भी लुत्फ लिया। प्रधानमंत्री ने दोनों अतिथियों को बताया कि जी-20 में इस साल मोटे अनाज की उत्पादकता बढ़ाने पर फोकस है। भोजन की टेबलों के नाम प्रदेश के ऐतिहासिक-पर्यटन महत्व के शहरों के नाम पर थे। पीएम की टेबल का नाम ‘इंदौर’ था। मोदी के साथ 101 आमंत्रितों ने भोज किया। इसमें पूर्व लोस अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य अतिथि भी मौजूद रहे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.