इंदौरPublished: Jan 10, 2023 03:01:44 pm
Ashtha Awasthi
40 हजार किलो नमकीन की खपत, 50 तरह के नमकीन का गढ़ है इंदौर
इंदौर। पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुयाना व सूरीनाम के राष्ट्रपति और प्रवासी भारतीयों के सम्मान में दोपहर का भोज दिया। मोटे अनाज (मिलेट) से बने व्यंजन परोसे गए। मोदी ने मोरधन की खीर और मैथी-पालक व पापड़ पसंद किए। उन्होंने गुजराती व्यंजनों का भी लुत्फ लिया। प्रधानमंत्री ने दोनों अतिथियों को बताया कि जी-20 में इस साल मोटे अनाज की उत्पादकता बढ़ाने पर फोकस है। भोजन की टेबलों के नाम प्रदेश के ऐतिहासिक-पर्यटन महत्व के शहरों के नाम पर थे। पीएम की टेबल का नाम ‘इंदौर’ था। मोदी के साथ 101 आमंत्रितों ने भोज किया। इसमें पूर्व लोस अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य अतिथि भी मौजूद रहे।