scriptPM's visit: Kailash did not get attention | प्रधानमंत्री के दौरे में कैलाश को नहीं मिली तवज्जो | Patrika News

प्रधानमंत्री के दौरे में कैलाश को नहीं मिली तवज्जो

locationइंदौरPublished: Oct 12, 2022 10:58:57 am

Submitted by:

Mohit Panchal

मोदी ने ताई के हाल-चाल जाने, मोघे से पूछा स्वास्थ्य, उज्जैन में नहीं गए विजयवर्गीय, प्लेन उडऩे से पहले ही लौट रहे थे कैलाश, नरोत्तम ने रोका

प्रधानमंत्री के दौरे में कैलाश को नहीं मिली तवज्जो
प्रधानमंत्री के दौरे में कैलाश को नहीं मिली तवज्जो
इंदौर। महाकाल लोक के लोकार्पण में कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर आए थे। कई नेताओं ने इंदौर एयरपोर्ट पर अगवानी और विदाई भी दी, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी थे। बड़ी बात ये रही कि प्रधानमंत्री ने उन्हें तवज्जो नहीं दी, जबकि ताई से हाल-चाल पूछे और मोघे के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उज्जैन के आयोजन में भी कैलाश की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.