वंदे भारत की आगवानी के लिए इंदौर में ऐसी चल रही तैयारी, आप जानकर रह जाएंगे हैरान
इंदौरPublished: Jun 24, 2023 08:40:20 pm
27 को भोपाल में पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, रेलवे तैयारियों में जुटा।


वंदे भारत की आगवानी के लिए इंदौर में ऐसी चल रही तैयारी, आप जानकर रह जाएंगे हैरान,वंदे भारत की आगवानी के लिए इंदौर में ऐसी चल रही तैयारी, आप जानकर रह जाएंगे हैरान
इंदौर. बहुप्रतिक्षित सेमी हाइस्पीड ट्रेन वंदे भारत का संचालन इंदौर-भोपाल के बीच 27 जून से होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। भोपाल से इंदौर आने पर ट्रेन के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। जिले के सभी जनप्रतिनिधि ट्रेन का स्वागत करने स्टेशन पर पहुंचेंगे। रेलवे ने कई महीनों पहले ही ट्रेन के मेंटेनेंस की तैयारी कोचिंग डिपो की पिटलाइन 6 पर कर रखी है। अलग से भंडार कक्ष और कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी हो चुकी है। 27 जून को भोपाल से इंदौर आने को लेकर भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, अभी फाइनल शेड्यूल और प्लेटफॉर्म नंबर नहीं आया है। सांसद शंकर लालवानी ने बताया, रेलवे ने वंदे भारत के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। फूल और गुब्बारों से सजाया जाएगा। इधर, कर्मचारी-अधिकारियों को भी ट्रेन आने के पहले आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।