शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में दिनभर आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 में सरकारी और निजी क्षेत्र के नीति निर्माता, इनोवेटर्स, केंद्र और राज्य के प्रशासक, स्टार्टअप्स, संभावित उद्यमी, स्टार्टअप इको-सिस्टम के सभी स्तंभ और जन-प्रतिनिधि शामिल होंगे। अलग-अलग सेशन में शिक्षाविद, निवेशक, मेंटर्स और देश के स्टार्टअप इको-सिस्टम से जुड़े प्रतिनिधि कॉलेज युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में शहर के 3 हजार से ज्यादा कॉलेज के विद्यार्थियों को बुलाया गया है। प्रदेशभर के कॉलेज के युवाओं को वर्चुअली जोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं। आज शाम को यह आयोजन होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्रेरणा से मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जो अपनी स्टार्टअप पॉलिसी लागू कर रहा है। आपके कर कमलों से इसकी लॉन्चिंग हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। #MPStartupPolicy2022 https://t.co/VZW3KmiF68
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 13, 2022
नई स्टार्टअप नीति के संभावित प्रमुख बिंदु
01 करोड़ से ज्यादा के टेंडर में विभाग स्टार्टअप सेवा ले सकेंगे।
01 करोड़ तक सरकारी टेंडर में अनुभव व टर्नओवर में छूट।
05 लाख रुपए उत्पाद के पेटेंट कराने पर सरकारी अनुदान।
फर्नीचर-खिलौना क्लस्टर में पंजीयन-बिजली समेत अन्य छूट।
15 लाख अनुदान आरबीआई, सेबी मान्य वित्त संस्था से निवेश पर।
20 फीसदी अतिरिक्त सहायता महिला आधारित स्टार्टअप को।
2024 में विराजेंगे रामलला, 2023 तक बन जाएगा अयोध्या का भव्य मंदिर
पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर आई बड़ी खबर, तुरंत कर लें यह काम