निगम के कर्मचारियों को ही बेचेंगे पीएमएवाय के फ्लैट
लाइट हाउस प्रोजेक्ट में 6 लाख में मिलेगा फ्लैट
इंदौर
Updated: March 05, 2022 09:26:58 pm
इंदौर. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इंदौर में बन रहे फ्लैट्स की बुकिंग करने के लिए नगर निगम की हर कोशिश नाकाम हो चुकी है। नगर निगम बमुश्किल 4 हजार फ्लैट्स की ही बुकिंग कर पाई है। ऐसे में अब नगर निगम ने अपने कर्मचारियों को ही पीएमएवाय के फ्लैट्स खरीदने के लिए ही कोशिशें शुरू कर दी हैं। शनिवार को इसके चलते प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग ने निगम कर्मचारियों के लिए एक प्रेजेंटेशन दिया। जिसमें उन्हें फ्लैट्स की जानकारी देने के साथ ही उन्हें इसके फायदे भी बताए।
रवींद्र नाट्यगृह में हुए इस प्रेजेंटेशन के कार्यक्रम में अपर आयुक्त भाव्या मित्तल ने निगम कर्मचारियों को पीएमएवाय के तहत कनाडिया एक्सटेंशन में बनाए जा रहे हैं लाइट हाउस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्हें बताया कि महज 6 लाख में यहां पर वन बीएचके फ्लैट्स उन्हें मिल सकता है। इस दौरान ये बिल्डिंग किस तरह से बन रही है, उसमें क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी। इसके बारे में भी बताया गया। साथ ही कर्मचारियों को लाइट हाउस प्रोजेक्ट विजिट भी कराई गई। इस दौरान निगम कर्मचारियों को बताया गया कि बिल्डिंग के रखरखाव के लिए भी योजना तैयार की गई है। जिसके तहत पहले 2 सालों तक निगम के द्वारा तय एजेंसी इसका रखरखाव करेगी। साथ ही यहां से सिटी बस का संचालन भी शुरू किया जा रहा है। साथ ही परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए गए हैं, परिसर में लिफ्ट की भी व्यवस्था रखी गई है, पार्किंग व्यवस्था, उद्यान की भी व्यापक व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री आवास योजना निर्मित किए जा रहे आवासों का पेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई एवं वीडियो बताया गया कि किस प्रकार से साइट पर आवासों का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर निगम कर्मचारियों द्वारा योजना से संबंधित जानकारी हेतु सवाल पूछे गए जिसका अपर आयुक्त द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट्स की जानकारी लेने पहुंचे निगम कर्मचारी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
