scriptसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगा केंद्रीय सुरक्षा बल | police arrangement for voting | Patrika News

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगा केंद्रीय सुरक्षा बल

locationइंदौरPublished: May 17, 2019 10:29:41 pm

291 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी से रहेगी नजर, 234 सेक्टर मोबाइल रहेंगी तैनात

police

संवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगा केंद्रीय सुरक्षा बल


इंदौर. मतदान के लिए पुलिस ने अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है। करीब 2881 मतदान केंद्र जिले में है जिस पर प्रत्येक पर एक-एक वर्दीधारी जवान तैनात किया जा रहा है। साथ ही जो संवेदनशील व क्रिटिकल मतदान केंद्र है वहां केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनी तैनात की जा रही है। करीब 8 हजार का बल तैनात किया गया है।
वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर सुरक्षित व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस ने व्यवस्था की है। प्रत्येक बूथ पर एक विशेष पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेगा। जिन मतदान भवनों में 5 या अधिक बूथ है और यदिव वे क्रिटिकल की श्रेणी में है तो इन सभी जगहों पर केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वनरेबल केंद्र पर सीएपीएफ की बल रहेगा। साथ ही 294 पर वेबकास्टिंग, 30 में वीडियोग्राफी एवं 291 में सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 235 सेक्टर मोबाइल्स, 45-45 एफएसटी व एसएसटी कार्यरत हैं। जिले में 45 क्यू.आर.टी. में केंद्रीय पुलिस बल के हाफ सेक्शंस लगाये गये हैं। आर.ए.एफ. की एक कंपनी स्ट्राइकिंग फोर्स के रूप में तैनात है। 8 स्थानों पर जिले में प्रवेश पर नाकेबंदी की है जहां सीएपीएफ का बल 24 घंटे तैनात रहेगा।
चुनाव कार्य में लगभग 591 अधिकारी, 2400 पुलिस कर्मचारी, 450 होमगार्ड, 2900 विशेष पुलिस अधिकारियों, 13 कंपनी केंद्रीय पुलिस सुरक्षा बल, 10 कंपनी एस.ए.एफ. का बल सहित 8000 का पुलिस फोर्स लगाया जा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
– आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने 18085 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का दावा किया है।
– 9995 बदमाशों को बाउंड ओवर किया जा चुका है। बांड तोडऩे पर 240 पर कार्रवाई हो चुकी है।
– 217 बदमाश जिलाबदर प्रस्ताव हुए जिसमें 32 पर आदेश जारी हुए, 10 पर रासुका हुई।
– लगभग 800 अवैध शस्त्र जप्त किए तथा 4366 गैर जमानती वारंट तामील कराये गये।
– 1 करोड़ 11 लाख 64 हजार 496 रूपयें कीमत की 21,614 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी है। साथ ही 14,42,100 रूपयें कीमत के अवैध मादक पदार्थ भी जप्त किये गये है।
– संपत्ति विरुपण व आचार संहिता उल्लंघन के 99 केस दर्ज हुए।
– लगभग 1 करोड़ 39 लाख, 95 हजार 510 रूपयें की नगद राशि पुलिस चेकिंग, एफएसटी व एसएसटी की कार्यवाही में जप्त की गयी है।

ट्रेंडिंग वीडियो