script‘मिस इंडिया’ से एनआरआई पति ने मांगे 60 लाख, एयरपोर्ट पर उतरते ही कम्प्यूटर ने दिया अलर्ट और पुलिस ने धरदबोचा | police arrest nri engineer in dowry case against ms india in qatar | Patrika News
इंदौर

‘मिस इंडिया’ से एनआरआई पति ने मांगे 60 लाख, एयरपोर्ट पर उतरते ही कम्प्यूटर ने दिया अलर्ट और पुलिस ने धरदबोचा

कतर में मिस इंडिया रह चुकी महिला को दहेज के लिए परेशान करने वाला एनआरआई पति आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

इंदौरJul 02, 2019 / 06:05 pm

हुसैन अली

airport

‘मिस इंडिया’ से एनआरआई पति ने मांगे 60 लाख, एयरपोर्ट पर उतरते ही कम्प्यूटर ने दिया अलर्ट और पुलिस ने धरदबोचा

इंदौर. कतर में मिस इंडिया रह चुकी महिला को दहेज के लिए परेशान करने वाला एनआरआई पति आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सोमवार सुबह विमान में से उतरते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला का आरोप है कि पति ने उसके लॉकर से 20 लाख जेवर निकालकर रख लिए। उससे दहेज में 60 लाख रुपए मांगे। वह इतना परेशान कर रहा था कि जैसे-तैसे जान बचाकर महिला भारत आई है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। वह पेशे से इंजीनियर है।
टीआई संजय शुक्ला ने बताया कि फरियादी विभा ने आरोपी प्रतीक पिता बृजेश गुप्ता निवासी सहारनपुर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा व अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। दोनों ने अमरीका में एक साथ पढ़ाई कर चुके हैं। इसके बाद प्रेम विवाह कर लिया। विभा अमरीका में नौकरी करती थी। वह कतर में मिस इंडिया भी रह चुकी है। उसका आरोप है कि प्रतीक ने झांसे में लेकर शादी की और फिर दहेज के लिए सताने लगा। शादी के तीन साल बाद अमरीका से लौटी और पति के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया।
must read : must read : भारी बारिश से मुंबई का रनवे ब्लॉक, विमान इंदौर डायवर्ट, 5 घंटे फ्लाइट में बैठे-बैठे घबराए यात्री

चिड़चिड़ी थी विभा, मैं ले चुका हूं तलाक

वहीं, दूसरी तरफ प्रतीक गुप्ता कुछ अलग ही कहानी बता रहा है। उसका कहना है कि विभा बहुत चिड़चिड़ी है। वह मेरे माता-पिता और नानी को हर हफ्ते अपशब्द लिखकर मेल करती थी। मैं समझाने का प्रयास करता तो घर में तोडफ़ोड़ कर देती। पड़ोसी भी उससे परेशान थे। एक दिन अचानक घर से भाग गई। एक साल तक उसका कहीं पता ही नहीं चला। प्रतीक का कहना है कि मैंने उससे यूएसए और इंडियन कोर्ट के जरिए तलाक ले लिया है। इसके बाद दूसरी शादी कर ली। उसे पता चला तो मेरे खिलाफ केस दर्ज करवाया। मेरे पास उसके सारे ई-मेल भी हैं।

Home / Indore / ‘मिस इंडिया’ से एनआरआई पति ने मांगे 60 लाख, एयरपोर्ट पर उतरते ही कम्प्यूटर ने दिया अलर्ट और पुलिस ने धरदबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो