scriptदिल्ली में 1 जनवरी से चलेंगी 6 हजार अतिरिक्त बसें | 6,000 additional buses to be deployed in Delhi | Patrika News

दिल्ली में 1 जनवरी से चलेंगी 6 हजार अतिरिक्त बसें

Published: Dec 10, 2015 11:35:00 pm

Submitted by:

दिल्ली सरकार वाहनों के लिए लागू किए जाने वाले सम-विषम फॉर्मूले को सफल बनाने के वास्ते सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को दुरुस्त करने की योजना पर कयर्यकर रही है। इसके अंतरगत गुरूवार को आगामी एक जनवरी से राजधानी की सड़कों पर छह हजार अतिरिक्त बसों को उतारने की घोषणा की गई।

दिल्ली सरकार वाहनों के लिए लागू किए जाने वाले सम-विषम फॉर्मूले को सफल बनाने के वास्ते सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को दुरुस्त करने की योजना पर कयर्यकर रही है। इसके अंतरगत गुरूवार को आगामी एक जनवरी से राजधानी की सड़कों पर छह हजार अतिरिक्त बसों को उतारने की घोषणा की गई।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें दिल्ली यातायात पुलिस और दिल्ली मेट्रो के अधिकारी, सभी मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और दिल्ली संवाद आयोग के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सम-विषम योजना के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की गई।
000 additional buses to be deployed in Delhi
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने संवाददाताओं को बताया कि उनके विभाग ने एक जनवरी से दिल्ली की सड़कों पर 6 हजार अतिरिक्त सीएनजी बसेें उतारने का फैसला लिया है। इनमें से एक से 15 जनवरी के दौरान दो हजार बसें स्कूलों की होगी। इन बसों में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। इसके साथ ही ऑटो की संख्या भी दोगुनी करने की बात कही गई है। एक ही ऑटो को दो चालक बारी-बारी से चला सकेंगे।
Gopal Rai

राय ने कहा, ‘ऑटो को पूछो एप से जोडा जाएगा। इस एप के पहले चरण को फिर से लॉन्च किया जाएगा। बस लेन की पहचान का काम 25 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा ताकि नववर्ष से बस ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रूप से लागू हो सके। सड़कों की मरम्मत का काम नए साल से पहले पूरा कर लिया जाएगा।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो