पुलिस ने बाइक सवार का फिल्मी स्टाइल में पीछा किया, युवती सहित तीन पकड़ाए
इंदौरPublished: May 18, 2023 12:06:20 am
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में देररात पकड़ाने के डर से भाग रहे बाइक सवार युवती और उसके 2 साथियों का पुलिस फिल्मी स्टाइल में पीछा करती रही।


पुलिस ने बाइक सवार का फिल्मी स्टाइल में पीछा किया, युवती सहित तीन पकड़ाए
इंदौर, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में देररात पकड़ाने के डर से भाग रहे बाइक सवार युवती और उसके 2 साथियों का पुलिस फिल्मी स्टाइल में पीछा करती रही। रास्ता खत्म होते ही सामने दीवार आई तो दोनों युवक बाइक छोड़ भाग निकले।उनकी साथी युवती पकड़ा गई । जांच में पता चला की तीनों चोरी की नीयत से कॉलोनी में घुम रहे थे।