script

पुलिस के गले पड़ गई जीतू सोनी की 2.5 करोड़ की रेंज रोवर, अब ऐसे फंस रहे हैं पेंच

locationइंदौरPublished: Dec 30, 2019 03:03:12 pm

लसूडिय़ा-पलासिया थाने के बीच झूल रही
किस मामले में कार जब्त की जाए यह तय नहीं
कार ले जाने वाले ड्राइवर भी गायब

पुलिस के गले पड़ गई जीतू सोनी की 2.5 करोड़ की रेंज रोवर, अब ऐसे फंस रहे हैं पेंच

पुलिस के गले पड़ गई जीतू सोनी की 2.5 करोड़ की रेंज रोवर, अब ऐसे फंस रहे हैं पेंच

इंदौर. एक लाख के इनामी जीतू सोनी की ढाई करोड़ कीमत वाली रेंज रोवर कार दो थानों के गले की हड्डी बन गई है। लसूडिय़ा पुलिस ने कार को ढूंढा था। वे चाहते हैं, पलासिया पुलिस इसे मानव तस्करी मामले में जब्त करे तो पलासिया पुलिस को जीतू के पकड़े जाने का इंतजार है।
must read : दोस्त के घर जीतू सोनी की 2.5 करोड़ की रेंज रोवर छुपाकर भाग गया बीबीए छात्र

माय होम को तोडऩे की कार्रवाई के दौरान जीतू सोनी की ढाई करोड़ कीमत की रेंज रोवर कार मिली थी। एसएसपी ने इसे पलासिया थाने ले जाने के निर्देश दिए थे। पुलिस अफसर भूल गए तो जीतू सोनी का कर्मचारी मौका पाकर कार ले उड़ा था। कुछ दिन पहले लसूडिय़ा पुलिस ने अंसल टाउनशिप से कार को बरामद किया और थाने ले आए। उन्होंने अफसरों को भी इसकी जानकारी दी। कार रखने को लेकर दो बीबीए छात्रों से भी पूछताछ की गई। ड्राइवर अभी फरार है।
पुलिस के गले पड़ गई जीतू सोनी की 2.5 करोड़ की रेंज रोवर, अब ऐसे फंस रहे हैं पेंच
लसूडिय़ा-पलासिया थाने के बीच झूल रही

इस कार को पलासिया थाने में दर्ज मानव तस्करी मामले में जब्त किया जाना है। फिलहाल लसूडिय़ा व पलासिया थाने के बीच यह कार झूल रही है। पलासिया पुलिस इस असमंजस में है कि कार को कैसे जब्त करे। वहीं, इतनी महंगी कार की सुरक्षा में लसूडिय़ा पुलिस हलकान हो रही है। दोनों ही थाने तय नहीं कर पा रहे हैं कि इस कार का क्या करें? अफसर भी उन्हें इस बारे में कोई निर्देश नहीं दे रहे। अब देखना यह होगा कि ढाई करोड़ कीमत की यह कार आखिर किस थाने पर रहेगी।
हमारे यहां गाड़ी की जरूरत नहीं

टीआइ लसूडिय़ा संतोष दूधी का कहना है, इलाके में कार के होने की जानकारी पर उसे जब्त किया था। इस कार की उन्हें किसी मामले में जरूरत नहीं है। पलासिया पुलिस को इसे जब्त करना है। अभी तक वे इसे लेकर नहीं गए। टीआइ पलासिया विनोद दीक्षित का कहना है, मानव तस्करी मामले में जांच की जा रही है। कार को कैसे जब्त करें, इसे भी देख रहे हैं। अभी गाड़ी लसूडिय़ा थाने में है।
पुलिस के गले पड़ गई जीतू सोनी की 2.5 करोड़ की रेंज रोवर, अब ऐसे फंस रहे हैं पेंच
जीतू सोनी पर धोखाधड़ी का एक केस और दर्ज

तुकोगंज पुलिस ने आदित्य अग्रिहोत्री निवासी पढऱीनाथ की रिपोर्ट पर जीतू सोनी, अमित सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। साउथ तुकोगंज स्थित होराइजन बिल्ंिडग में आदित्य ने फ्लैट खरीदा था। इसे होटल के लिए किराए पर लिया गया। बाद में उसे किराया मिलना भी बंद हो गया। साथ ही जीतू सोनी उसे धमकाने लगा। इसके चलते फरियादी फिर कभी अपने फ्लैट पर नहीं गया।

ट्रेंडिंग वीडियो