scriptहत्या के बाद जागी पुलिस, नशे के अड्डे पर दे रही दबिश | police inspection | Patrika News

हत्या के बाद जागी पुलिस, नशे के अड्डे पर दे रही दबिश

locationइंदौरPublished: Apr 07, 2019 10:39:41 pm

Submitted by:

Krishnapal Chauhan

सार्वजनिक स्थान पर गांज पीते बदमाश पकड़ाए, अहिरखेड़ी में अवैध शराब बेच रही महिला गिरफ्तार
 

accused arrest

accused arrest

एटीएम से रुपए निकाल कर लौट रहे एलआईसी अधिकारी की बदमाश ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी। लूट की नीयत से बदमाश द्वारा हत्या व कई लोगों को घायल कर देने के बाद द्वारकापुरी पुलिस जागी है। कई हिस्सों में बंटी थाने की टीम ने क्षेत्र में चल रहे नशे के अड्डे व सार्वजनिक स्थान पर नशाखोरी कर रहे बदमाशों को पकड़ा है।
एलआईसी अधिकारी यतिन पिसे की हत्या व दो अन्य पर चाकू से वार करने वाला बदमाश अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। घटना के तीन दिन बीतने के बाद इलाके में एक बार फिर पुलिस सक्रिय होती नजर आई। टीआई आरएनएस भदौरिया ने बताया, नशा बेचने व करने वालों के विरूध्द अभियान चलाया है। टीम ने सार्वजनिक स्थान पर चेकिंग कर आरोपी अर्पित पिता लक्ष्मीकांत गर्ग, बिट्टू उर्फ तपन पिता रमेश, अक्षय पिता जयंत पाल, विक्रम पिता योगेश जैन सभी निवासी द्वारकापुरी व राजेश उर्फ तोता पिता मधु चौहान, कन्नू पिता कैलाश राठौर निवासी दिग्विजय मल्टी, सागर पिता रामनाथ निवासी नाथ मोहल्ला अहिरखेड़ी को गांजा पीते पकड़ा है। सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। इलाके में चेकिंग के दौरान अवैध रूप से कटार लेकर घुम रहे आरोपी शाहरूख पिता सलीम पठान निवासी दिग्विजय मल्टी भी पकड़ाया है। इधर, टीम ने क्षेत्र में शांति भंग करने के मामले में यज्ञांत उर्फ कान्हा पिता मनोज लिखार निवासी सुदामा नगर, निलेश पिता मनोहर सितोले निवासी सूर्यदेव नगर के विरूध्द प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
शराब बेच रही महिला से ३५० क्वार्टर जब्त

टीम ने अहिरखेड़ी में अवैध रूप से शराब बेच रही आरोपी सीमा पिता लाला नाथ निवासी नाथ मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उससे ३५० क्वार्टर शराब जब्त हुई है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। गौरतलब है की एलआईसी अधिकारी की बदमाश द्वारा हत्या करने व दो अन्य को घायल कर देने के बाद पत्रिका ने क्षेत्र में नशे के सौदागर व सार्वजनिक स्थान पर नशेडि़यों द्वारा विभिन्न तरह के नशे करने की खबर प्रकाशित की थी। जिसमें अहिरखेड़ी में महिलाओं द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की बात का जिक्र था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो