scriptPolice is introducing more than two children to the family everyday. | कोई परिचित आपके बच्चे को 'चॉकलेट' खिला रहा तो Alert ! आ सकती है बड़ी मुसीबत | Patrika News

कोई परिचित आपके बच्चे को 'चॉकलेट' खिला रहा तो Alert ! आ सकती है बड़ी मुसीबत

locationइंदौरPublished: May 25, 2023 03:59:59 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi


बच्चों को डिफेंस ट्रेनिंग देते हैं जिसमें राशिद खान, विक्रम देवड़ा की टीम कार्य कर रही है.....

gettyimages-961109958-170667a.jpg
Children

इंदौर। शहर से लगातार नाबालिग के गुम हो जाने की घटना परिवारों को चिंता में डाल रही है। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो प्रतिदिन पुलिस दो से अधिक बच्चों को परिवार से मिलवा रही है। इनमें लड़कियां ज्यादा है। बच्चों के गुम होने और उनके मिलने की घटनाओं को याद रखने के लिए 25 मई को अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के साथ उनके परिवार को जागरूक करना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.