script

पुलिस ने की ब्रीथ एनालाइजर से तौबा, वाहन चालकों को कर रहे जागरुक

locationइंदौरPublished: Mar 15, 2020 09:38:07 pm

कोरोना असर

पुलिस ने की ब्रीथ एनालाइजर से तौबा, वाहन चालकों को कर रहे जागरुक

पुलिस ने की ब्रीथ एनालाइजर से तौबा, वाहन चालकों को कर रहे जागरुक


इंदौर. कोरोना का असर ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग पर भी आ गया है। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से जांच बंद कर दी है, सामान्य चेकिंग चल रही है। हालांकि लोक परिवहन के वाहनों में तथा अन्य स्थानों पर वाहन चालकों को जागरुक करने के प्रयास जरुर किए जा रहे है।
आमतौर पर शनिवार व रविवार को शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रीथ एनालाइजर से चेकिंग की जाती थी। पुलिस के पास जो ब्रीथ एनालाइजर है उसमें वाहन चालकों से मुंह से फूंककर मारकर चेकिंग की जाती है। वर्तमान समय कोरोना का समय है, ऐसे में ब्रीथ एनालाइजर से मुंह से फूंंक मारना खतरनाक हो सकता है। शासन से किसी तरह के निर्देश नहीं है लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए पुलिस ने यह चेकिंग बंद कर दी है। ब्रीथ एनालाइजर को निकाला ही नहीं जा रहा। पुलिस सामान्य चेकिंग कर रही है।
रविवार को पुलिस ने चौराहों पर खड़े होकर वाहन चालकों को जागरुक करने, लगातार स्वास्थ्य परीक्षण व मास्क लगाने की सीख जरुर दी। ट्रैफिक टीआई परिहार ने सिटी बस में सवार लोगों को मास्क का उपयोग करने तथा हाथ लगातार धोने की अपील की। अन्य वाहन में सवार लोगों को भी इसी तरह जागरुक किया।

ट्रेंडिंग वीडियो