scriptVIDEO : 500 बदमाशों की धरपकड़ के लिए देर रात घूमी पुलिस, हाथ आ गया व्यापमं घोटाले का आरोपी डॉ. सगर | police team raid for catching 500 accussed, dr jagdish sagar arrestted | Patrika News

VIDEO : 500 बदमाशों की धरपकड़ के लिए देर रात घूमी पुलिस, हाथ आ गया व्यापमं घोटाले का आरोपी डॉ. सगर

locationइंदौरPublished: Jan 23, 2020 12:09:28 pm

फरार बदमाशों, भूमाफिया, स्थाई वारंटियों की गिरतारी के लिए चला अभियान

VIDEO : 500 बदमाशों की धरपकड़ के लिए देर रात घूमी पुलिस, हाथ आ गया व्यापमं घोटाले का आरोपी डॉ. सगर

VIDEO : 500 बदमाशों की धरपकड़ के लिए देर रात घूमी पुलिस, हाथ आ गया व्यापमं घोटाले का आरोपी डॉ. सगर

इंदौर. बीती रात पुलिस ने गुंडों और फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए बड़ा अभियान चलाया। 35 से ज्यादा अफसरों की टीम को बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था। टीम देर रात बदमाशों के घर पहुंची और उनकी तस्दीक करने के साथ ही फरार चल रहे बदमाशों को पकड़ा। 500 से ज्यादा बदमाशों को चेक किया गया। इस दौरान व्यापमं घोटाले का आरोपित डॉ. जगदीश सगर भी हाथ आ गया।

VIDEO : 500 बदमाशों की धरपकड़ के लिए देर रात घूमी पुलिस, हाथ आ गया व्यापमं घोटाले का आरोपी डॉ. सगर
एसपी मोहमद यूसुफ कुरैशी ने बताया कि गुंडों की धरपकड़ के साथ ही अपराधों में रोकथाम के लिए पुलिस ने कल रात को एक अभियान चलाया। 35 से अधिक राजपत्रित अफसर और टीआई की टीम रात में निकली। इससे पहले सभी को कार्रवाई के बारे में ब्रीफ भी किया गया। पुलिस ने फरार चल रहे भूमाफिया, स्थाई वारंटी और गुडों की एक लिस्ट बनाई थी। इसी लिस्ट के हिसाब से कार्रवाई की गई है।
हर थाना क्षेत्र में पुलिस बदमाशों के घरों पर पहुंची है। इस दौरान करीबन 500 से ज्यादा बदमाशों को चेक किया गया। इस दौरान 92 गैर जमानती वारंट तामिल कराए गए, इसमें 48 स्थायी और 44 गिरफ्तारीवारंट शामिल हैं। इसके अलावा अपराधों में फरार चल रहे सात बदमाशों को पकड़ा गया है। बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। इसके अलावा घरों पर मिले निगरानीशुदा बदमाशों के डोजियर भराए गए। वहीं आठ के खिलाफ आर्स एक्ट, एसाइज एक्ट और 3 एनडीपीएस के तहत मामले दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। यहगश्त इसी तरह आगे भी चलते रहेगी ताकि बदमाशों पर नकेल कंसी जा सके और अपराधों में कमी आए।
VIDEO : 500 बदमाशों की धरपकड़ के लिए देर रात घूमी पुलिस, हाथ आ गया व्यापमं घोटाले का आरोपी डॉ. सगर
व्यापमं घोटाले का आरोपित जगदीश सागर गिरफ्तार

विजय नगर पुलिस ने व्यापमं घोटाले के आरोपित जगदीश सागर को भी पकड़ा है। उसके खिलाफ स्थायी वारंट लंबित था। कल चली मुहिम में जब सिपाही देर रात उसके घर पर पहुंचे तो पहले तो अपने राजनीतिक रसूख की बातें कहकर उन्हें डराकर वहां से जाने के लिए कहता रहा, लेकिन जब इससे पुलिस टीम को कुछ फर्क नहीं पड़ा तो आरोपित ने उन्हें रुपयों का लालच दिया। इसके बादभी सिपाही उसे अपने साथ ले जाने के लिए अड़े। साम और दाम नहीं चले तो उसने बीमारी की बात कहकर गिरतारी से बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा और थाने ले आई। टीआई विजयनगर तहजीब काजी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ स्थायी वारंट लंबित था। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो